S News85

भटोरा एवं दहियार रन्ना के बीच हुए मैच में पहले पारी खेलते हुए दहीयार ने 224 रन बनाए जिनमें 100 रन से ज्यादा कैप्टन बबलू कुमार ने बनाया

Share

दहियार के कप्तान के धुआंधार पारी एवं सतक खेलने के बावजूद भी मैच को नहीं बचा पाया , विजेता टीम भटोरा बना

भटोरा एवं दहियार रन्ना के बीच हुए मैच में पहले पारी खेलते हुए दहीयार ने 224 रन बनाए जिनमें 100 रन से ज्यादा कैप्टन बबलू कुमार ने बनाया

शिवाजीनगर प्रीमियर लीग का आयोजन मैच आज इंटर कॉलेज मैदान शिवाजीनगर में हुआ मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी आलोक कुमार सिंह, प्रखण्ड प्रमुख डॉ गोविंद कुमार, मुखिया प्रतिनिधि नीतीश कुमार युवा भटोरा पंचायत,राज नारायण सर, करीयन पंचायत मुखिया संजीव पासवान, दसौत मुखिया नटवर राय ,विद्यासागर सिंह , पंचायत समिति सदस्य सरोज कुमार , संतोष बबली,गुंजन सिंह ,विभाष जी, मनीष , रामबाबू कुमार सिंह, डॉ विनोद कुमार सिंह, प्रवीण जो सहित आयोजन समिति के लोग के साथ प्रखंड के भिन्न भिन्न निजी स्कूलों, डीसी नारायण इंटरनेशनल स्कूल,हथौड़ी, ज्ञान गंगा ग्लोबल स्कूल जाखड़,होली पार्क स्कूल बहेरी, ज्ञानोदय शिशु मंदिर कर्पूरी चौक, सरस्वती शिशु मंदिर मलहिपाकर रहीयार आदि के बच्चे उपस्थित थे पहला उद्घाटन मैच दहीयार रनना vs भटौरा ke बीच खेला गया दहियार के तरफ से कैप्टन बबलू कुमार ने शतक लगाया शतक लगाने के बावजूद भी मैच को बचा नहीं पाया, मैच भटोरा ने जीता, ग्राउंड के चारों ओर घूमने के बाद पता चला कि मैच का आनंद कॉलेज के प्रिंसिपल से लेकर के प्रोफेसर एवं अन्य कर्मी ले रहे थे

Exit mobile version