S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

Sports

Virat Kohli की शतकीय पारी: कोहली पाकिस्तान के खिलाफ फिर जरा शतक

Share

Virat Kohli की शतकीय पारी: एशिया कप 2023 सुपर 4 मैच भारत और पाकिस्तान के बीच में श्रीलंका के कोलंबो में प्रेमदास स्टेडियम में 10 सितंबर को खेला गया पर उस दिन पिच पर उतरे भारतीय टीम 147 रन दो विकेट के नुकसान पर बनाए 24 ओवर में फिर बारिश की वजह से मैच को स्थगित करके अगले दिन के लिए किया गया।

विराट कोहली एक बार फिर पाकिस्तान के खिलाफ शक की पारी खेला 

Virat Kohli की शतकीय पारी : श्रीलंका के कोलंबो में प्रेमदास स्टेडियम में हुए भारत और पाकिस्तान के बीच में मैच मैं भारतीय टीम टॉस हार कर पहले बैटिंग करने उतरे पिच पर 50 ओवर में 357 रन का लक्ष्य दिया पाकिस्तान को इस मैच में विराट कोहली और केएल राहुल ने जबरदस्त बैटिंग की विराट कोहली ने 94 बॉल पर 122 रन की नाबाद पारी खेली जिसमें तीन छक्के और 9 चौके लगाए वही केएल राहुल करीब 2 साल के बाद किसी मैच में शतक लगाया । इन दोनों ने मिलकर 233 रन की पार्टनरशिप की

इसे भी पढ़े __ भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप : में भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों से हराया कुलदीप यादव ने लिए पांच विकेट

विराट कोहली वनडे फॉर्मेट में सबसे पहले 13000 रन बनाया उन्होंने वनडे फॉर्मेट में अब तक 47 शतक लगा चुके हैं वही नंबर वन पर रहे सचिन तेंदुलकर अपने करियर में 49 शतक लगाए वनडे फॉर्मेट में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *