शिवाजीनगर प्रखंड रजौर रामभद्रपुर पंचायत कार्यालय सह मनरेगा भवन में मुखिया संघ अध्यक्ष रामचंद्र सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें 16 सूत्री मांग के समर्थन में चर्चा की गई।
और कई प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक का संचालन मुखिया संघ के जिला सचिव सुनील कुमार शोले ने किया बैठक में प्रखंड मुखिया संघ ने एक स्वर में निर्णय लेते हुए बताया कि सोमवार को मुख्यमंत्री बिहार, पंचायती राज्य मंत्री, वित्त मंत्री , से मिल कर अपनी समस्याओं से अवगत कराएंगे बैठक में 15 वी वित्त आयोग द्वारा किए जाने वाले कार्य में मजदूरो का भुगतान पूर्व की मेट के माध्यम से किया जाए।
षप्टम वित्त आयोग का पैसा अभी तक आवंटित नहीं हुआ है। जिससे विकास कार्य है। नल जल योजना को वार्ड क्रिया बयान सही करवाया जाए ।जन्म, मृत्यु ,राशन कार्ड ,जाति ,आवास, आदि ग्राम पंचायत से बनाने की व्यवस्था की जाये। सहित अन्य मांगों पर चर्चा की गई ।बैठक में मुखिया संघ अध्यक्ष रामचंद्र सिंह, विनोद पासवान, नटवर राय, विभा कुमारी, अनिता देवी, सरिता कुमारी, संजीव कुमार पासवान, वर्षा मुखिया पति एवं समाजसेवी रामपुकार मंडल, दहिया रन्ना मुखिया पति एवं समाजसेवी राजेश कुमार,जाखड़ धर्मपुर मुखिया पति महेश शाह,घिवाही मुखिया दुखा मुखिया, आदि
शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह