नवचयनित मेटों को मनरेगा योजना के सफल क्रियान्वयन का दिया प्रशिक्षण
शिवाजी नगर प्रखंड क्षेत्र के राम लखन रामस्वरूप कॉलेज शिवाजीनगर में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार अधिनियम (मनरेगा) के तहत योजनाओं के सफल क्रियावन्य के लिये प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण दिए गए कार्यक्रम की अध्यक्षता मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी रजनीश कुमार ने किया |
ग्रामीण विकास विभाग के आदेश पर आयोजित शिविर में नव चयनित मेटों को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षकों ने मनरेगा योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर मास्टर भरे जाने के तरीके,मांग की जाने वाली मजदूर,ग्रामसभा में योजनाओं के चयन तथा योजनाओं की गुणवत्ता आदि के लिये प्रशिक्षित किया गया। मनरेगा पीओ रजनीश कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण का उद्देश्य मनरेगा योजना में पारदर्शिता के साथ गुणवत्ता लाना है जहां नव चयनित मैट मजदूरों को मनरेगा कार्य में लाएंगे और योजना का कार्य करवाएंगे। सरकारी प्रावधानों के अनुसार प्रत्येक मैट के अंदर 20 मजदूर कार्य करेंगे जिसके एवज में मैट को पारिश्रमिक मिलेगा।
शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह