कचरा प्रबंधन केंद्र का उद्घाटन घर-घर से होगा पूरा का उठाव
शिवाजीनगर प्रखंड अंतर्गत रानीपरती पंचायत में डबल्यूपीयू यूनिट का शुक्रवार को उद्घाटन बीडीओ आलोक कुमार सिंह , प्रखंड समन्वयक हरिनाथ सिंह , मुखिया विनोद पासवान , समाजसेवी नीतीश कुमार उर्फ युवराज वार रूम कमी रमाकांत राय ने फीता काट कर किया | बीडीओ आलोक कुमार सिंह ने बताया कि ठोस तरल कचरा प्रबंधन को लेकर डबल्यूपीयू भवन निर्माण कार्य कराई गई थी । इससे लोहिया स्वच्छ अभियान के तहत पंचायत के विभिन्न वार्डों के लाभुकों के बीच कचरा उठाव कार्य आरंभ हो गया है । वहीं लोगों के बीच साफ सफाई की ख्याल में रखते हुए नियुक्त कर्मी ठेला गाड़ी द्वारा डोर टू डोर कचरा उठाव कार्य किया जाएगा । बीडीओ के द्वारा आमजनों से गांव व पंचायत को साफ रखने व इस अभियान को सफल बनाने की अपील की गई है । लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के द्वितीय चरण के तहत अब ग्रामीण इलाकों में कचरा निस्तारण को लेकर जागरूक किया जा रहा है । घर-घर से कचरा उठाव को लेकर प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है । इसी कड़ी में शुक्रवार को ठोस व तरल कचरा प्रबंधन कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ आलोक कुमार सिंह , प्रखंड समन्वयक हरिनाथ सिंह , मुखिया विनोद पासवान , समाजसेवी नीतीश कुमार उर्फ युवराज एवं अन्य प्रतिनिधियों ने किया | कचरा निस्तारण के लिए रानीपरती पंचायत में एक ई रिक्शा 13 ठेला वितरण किया गया है | बीडीओ व अखंड समन्वयक एवं मुखिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया | इस दौरान ग्रामीणों को ठोस एवं तरल कचरा निस्तारण की जानकारी दी गई | मुखिया विनोद पासवान ने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक होकर दूसरों को भी जागरूक करने की अपील किया | कहा कि गांव समाज अगर गंदगी से दूर रहता है तो अनेक प्रकार की बीमारियों से बचा जा सकता है | साफ सफाई पर ध्यान देना हम सबों का काम है | एक आदमी के प्रयास से कोई भी मिशन सफल नहीं हो सकता | इस मिशन को सफल करने के लिए सबको एक साथ चलना होगा | मौके पर सरपंच भोला पासवान, रंजीत कुमार, स्वच्छता पर्यवेक्षक मनीष कुमार सिंह , जयकांत राय , चंदन साहनी , स्वच्छाग्रही अनिल कुमार सहनी सहित सभी वार्ड सदस्य एवं ग्रामीण मौजूद थे |