IND vs NZ 1st T20: भारत ने न्यूजीलैंड को 48 रन से हराया, अभिषेक शर्मा और रिंकू सिंह का तूफान
IND vs NZ 1st T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले टी20 मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को 48 रन से करारी शिकस्त दी। इस हाई-स्कोरिंग मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 237 रन बनाए और न्यूजीलैंड के सामने 238 रनों का विशाल लक्ष्य रखा।
भारतीय पारी की शुरुआत से ही आक्रामक अंदाज देखने को मिला। ओपनर अभिषेक शर्मा ने महज 35 गेंदों में 84 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के निकले, जिससे न्यूजीलैंड के गेंदबाज दबाव में नजर आए। अभिषेक की इस विस्फोटक पारी ने मैच की दिशा तय कर दी।
मध्यक्रम के बाद अंतिम ओवरों में रिंकू सिंह ने एक बार फिर अपनी फिनिशिंग क्षमता का शानदार नमूना पेश किया। रिंकू ने सिर्फ 20 गेंदों में 44 रन ठोक दिए और भारत के स्कोर को 230 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। उनकी तेज तर्रार बल्लेबाजी ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।

238 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम को शुरुआत में झटके लगे। हालांकि ग्लेन फिलिप्स ने संघर्ष करते हुए 40 गेंदों में 78 रनों की बेहतरीन पारी खेली और टीम को संभालने की कोशिश की। लेकिन दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिलने के कारण न्यूजीलैंड की टीम निर्धारित 20 ओवरों में लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी।
भारतीय गेंदबाजों ने दबाव बनाए रखा और नियमित अंतराल पर विकेट चटकाते रहे, जिसका नतीजा यह रहा कि न्यूजीलैंड की पूरी कोशिशों के बावजूद टीम 48 रन से मुकाबला हार गई। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में मजबूत बढ़त बना ली है और टीम का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर नजर आ रहा है।
IND vs NZ 1st T20 Highlights
- भारत: 237/7 (20 ओवर)
- न्यूजीलैंड: लक्ष्य से 48 रन पीछे
- प्लेयर ऑफ द मैच: अभिषेक शर्मा
