S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

Sports

IND vs NZ 1st T20I: Abhishek Sharma का तूफान, बोले मेरे पास ज़्यादा शॉट्स नहीं, बस उन पर भरोसा करता हूं

Share

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले गए पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया की जीत के सबसे बड़े हीरो Abhishek Sharma रहे। बाएं हाथ के इस विस्फोटक बल्लेबाज़ ने 35 गेंदों में 84 रन की तूफानी पारी खेलकर न सिर्फ़ स्टेडियम को झुमाया, बल्कि भारत की 48 रन की शानदार जीत की मजबूत नींव भी रखी।

240 के स्ट्राइक रेट से रन, 22 गेंदों में अर्धशतक

अभिषेक शर्मा की इस पारी की खास बात रही उनका निडर अंदाज़। उन्होंने महज़ 22 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और पूरी पारी में 8 छक्के व 5 चौके जड़े। उनका स्ट्राइक रेट 240 का रहा, जो टी20 क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज़ के लिए असाधारण माना जाता है।

भारत को पहले बल्लेबाज़ी के लिए भेजे जाने के बाद अभिषेक ने शुरुआत से ही आक्रमण का रास्ता चुना। पावरप्ले के दौरान ही उन्होंने न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज़ों पर दबाव बना दिया और उसके बाद भी आक्रामकता कम नहीं की।

“मेरे पास कम शॉट्स हैं, लेकिन मैं उन पर भरोसा करता हूं”

मैच के बाद प्रेज़ेंटेशन में अभिषेक शर्मा ने अपनी बल्लेबाज़ी को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि वह ज़्यादा शॉट्स खेलने वाले बल्लेबाज़ नहीं हैं, बल्कि सीमित शॉट्स को परफेक्ट करने पर ध्यान देते हैं।

अभिषेक ने कहा,

“अगर आप गेंदबाज़ों की वीडियो देखते हैं या अपनी बल्लेबाज़ी की क्लिप्स देखते हैं, तो आपको अंदाज़ा हो जाता है कि वे किस लाइन और लेंथ पर गेंद डालेंगे। मेरे पास बहुत ज़्यादा शॉट्स नहीं हैं, बस कुछ चुने हुए शॉट्स हैं और मैं उन्हीं पर भरोसा करता हूं।”

पावर नहीं, टाइमिंग है ताक़त

भले ही अभिषेक की पारी में लंबे-लंबे छक्के देखने को मिले हों, लेकिन उन्होंने खुद को पावर हिटर मानने से इनकार किया।
उनका कहना था कि उनकी असली ताक़त टाइमिंग है, न कि ज़ोर लगाकर मारना।

उन्होंने कहा,

“मैं रेंज-हिटिंग नहीं करता, क्योंकि मैं बहुत ज़्यादा ताक़तवर बल्लेबाज़ नहीं हूं। मैं खुद को टाइमिंग वाला बल्लेबाज़ मानता हूं। भारत के अलग-अलग मैदानों पर खेलने के लिए हालात के हिसाब से खुद को जल्दी ढालना बहुत ज़रूरी है।”

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद सबसे बड़े सिक्स हिटर

आंकड़े भी अभिषेक शर्मा की आक्रामक बल्लेबाज़ी की कहानी बयां करते हैं। 2024 टी20 वर्ल्ड कप के बाद से फुल मेंबर टीमों में वह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़ बन चुके हैं।
अब तक वह 33 पारियों में 81 छक्के लगा चुके हैं, जबकि दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के साहिबज़ादा फरहान हैं।

मिडिल ओवर्स में भी बरकरार रहा हमला

अक्सर बल्लेबाज़ पावरप्ले के बाद संभलकर खेलते हैं, लेकिन अभिषेक शर्मा ने इस मैच में मिडिल ओवर्स में भी न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज़ों को नहीं छोड़ा।
सातवें ओवर में लगातार तीन चौके और 12वें ओवर में Ish Sodhi के खिलाफ लगातार दो छक्के उनकी आक्रामक सोच को दिखाते हैं।

“यह मुझे हाई रिस्क गेम नहीं लगता”

IND vs NZ 1st T20I: Abhishek Sharma का तूफान, बोले मेरे पास ज़्यादा शॉट्स नहीं, बस उन पर भरोसा करता हूं

अपनी खेल शैली को लेकर अभिषेक का मानना है कि यह उन्हें जोखिम भरी नहीं लगती।
उन्होंने कहा कि टीम को शुरुआती छह ओवरों में बढ़त दिलाना उनका मुख्य लक्ष्य रहता है, क्योंकि ज़्यादातर टीमें अपने बेहतरीन गेंदबाज़ शुरुआत में ही लगाती हैं।

“अगर पहले तीन-चार ओवरों में हम मुख्य गेंदबाज़ों से रन निकाल लेते हैं, तो टीम हमेशा आगे रहती है। इसके लिए इरादे के साथ खेलने और खूब अभ्यास करने की ज़रूरत होती है।”

भारतीय टीम को मिला नया मैच विनर

न्यूज़ीलैंड जैसी मज़बूत टीम के खिलाफ इस तरह की पारी ने साफ कर दिया है कि अभिषेक शर्मा अब सिर्फ़ उभरता हुआ खिलाड़ी नहीं, बल्कि भारत के लिए एक भरोसेमंद टी20 मैच विनर बनते जा रहे हैं।
उनकी यह पारी आने वाले मुकाबलों में टीम इंडिया के लिए विपक्षी गेंदबाज़ों की चिंता ज़रूर बढ़ाने वाली है।

Read More :- IND vs NZ 1st T20: भारत ने न्यूजीलैंड को 48 रन से हराया, अभिषेक शर्मा और रिंकू सिंह का तूफान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *