Site icon S News85

IND vs WI 1st T20 : वेस्टइंडीज ने भारत को 4 रनों से हराया तिलक वर्मा की हुई डेब्यू अंतर्राष्ट्रीय मैच में

IND vs WI 1St T20

Snews85

Share

IND vs WI 1st T20 : भारत और वेस्टइंडीज के बीच में 5 T20 मैच खेले जायेंगे जिसकी शुरूआत आज से यानी 3 अगस्त से हुई है जिसमे वेस्टइंडीज ने भारत को 4 रन से हराया । आज के मैच में तिलक वर्मा की हुई है डेब्यू अंतर्राष्ट्रीय मैच में

IND vs WI 1st T20 : 3 अगस्त को त्रिनाद में वेस्टइंडीज और भारत के बीच में T 20 सीरीज का पहला मैच खेला गया जिसमे वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया वेस्टइंडीज के टिम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 149 रन का लक्ष्य दिया पर भारतिय टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 145 रन ही बना पाए इसी के साथ पहले मैच भारत को हार मिली मात्र 4 रन से

इंडिया 145/9 (20)

वेस्टइंडीज 149/6(20)

कौन कितना रन बनाया जान लेते है

वेस्टइंडीज के टिम से सबसे ज्यादा रन रोवमेन पॉवेल ने 32 बॉल पर 42 रन बनाए जिसमे 3 चौके और 3 छक्के भी लगाए वही पूरन ने भी 34 बॉल पर 41 रन बनाया जिसमे 2 चौके और 2 छक्के लगाए
रही बात विकेट की तो अर्शदीप सिंह और चहल ने 2-2 विकेट लिए

ALSO READ – IND vs WI : ईशान किशन बने प्लेयर ऑफ द सीरीज , बेस्टेंडीज को तीसरे वनडे मैच में 200 रनों से हार मिली

भारतीय टीम के कोई भी खिलाड़ी अच्छा नहीं खेला सिर्फ तिलक वर्मा अच्छा खेला जिसमे उन्होंने 22 बॉल पर 39 रन बनाया जिसमे 2 चौके 3 छक्के लगाए हार्दिक पांड्या 19 बॉल 19 रन बनाया जिसमे 3 चौके लगाया
बॉलिंग में सेफर्ड और होल्डर 2-2 विकेट लिया

Exit mobile version