S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

Sports

IND vs WI : ईशान किशन बने प्लेयर ऑफ द सीरीज , बेस्टेंडीज को तीसरे वनडे मैच में 200 रनों से हार मिली

Share

IND vs WI : आज 1 अगस्त को तीसरा ODI मैच त्रिनिदादा में खेला गया इंडिया और वेस्टइंडीज के बिच में इस मैच में सुभमण गील शार्दुल ठाकुर का जलवा दिखा

IND vs WI 3nd ODI : आज के मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीता पर बॉलिंग करने का निर्णय लिया। वही भारत पहले बैटिंग करने आते है और 50 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 351 रन बना देते हैं जो कि वेस्टइंडीज के लिए काफी बड़ी लक्ष्य हो जाती है वही वही वेस्टइंडीज के टीम 35.3 ओवर में ही अपने सारे विकेट खो देते हैं और रन 151 ही बन पाता है। और वेस्टइंडीज की 200 रनों से हार का सामना करना पड़ता है। इसी के साथ यह वनडे सीरीज की तीसरी मैच समाप्त होती है इस सीरीज में वेस्टइंडीज की हार और भारत की जीत होती है (2- 1)से इस सीरीज में शार्दुल ठाकुर सबसे अधिक विकेट लेता है वहीं बैटिंग में इशान किशन सबसे ज्यादा रन बनाया है जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरिज भी दिया जाता है

चलिए जानते हैं आज के मैच के हीरो कौन कौन रहे ।
Ishan kishan
Ishan kishan

1 .आज के मैच में इशान किशन 64 बॉल पर 77 रन की शानदार पारी खेली जिसमें उन्होंने 8 चौक और तीन छक्के लगाए और इस वन डे सीरीज में इशान किशन सबसे अधिक रन भी बनाएं इसीलिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज दिया गया और साथ ही भारतीय दूसरे विकेट कीपर भी बन गए जिन्हे प्लेयर ऑफ द सीरिज मिला

IND vs WI : ईशान किशन बने प्लेयर ऑफ द सीरीज , बेस्टेंडीज को तीसरे वनडे मैच में 200 रनों से हार मिली
Shubhman Gill

2. शुभमान गील आज के मैच में 92 बॉल पर 85 रन बनाएं जिसमे उन्होंने 11 चौके लगाए और आज के मैच का उन्हे प्लेयर ऑफ द मैच भी दिया गया ।

Also Read :

IND vs WI : ईशान किशन बने प्लेयर ऑफ द सीरीज , बेस्टेंडीज को तीसरे वनडे मैच में 200 रनों से हार मिली
Hardik pandya

3. हार्दिक पांड्या इन्होंने भी काफी दिन के बाद किसी मैच में अच्छा प्रदर्शन किया है उन्होंने आज के मैच में 52 बॉल 70 रन की नाबाद पारी खेली जिसमें 4 चौके एवं 5 शानदार छक्के भी लगाए

Also read – IND vs WI 2nd ODI : संजू सैमसन को लंबे समय के बाद टीम इंडिया में वापसी

IND vs WI : ईशान किशन बने प्लेयर ऑफ द सीरीज , बेस्टेंडीज को तीसरे वनडे मैच में 200 रनों से हार मिली
Sanju samson

4.संजू सैमसन की वापसी 8 महीने के बाद हुई है अंतर्राष्ट्रीय मैच में उन्होंने दूसरे वन डे मैच में तो कुछ नहीं कर पाए पर आज के मैच में उन्होंने 41 बॉल पर 51 रन बनाए जिसमे 2 चौके और 4 छक्के लगाए धीरे धीरे अपना फार्म में आ रहे है

IND vs WI : ईशान किशन बने प्लेयर ऑफ द सीरीज , बेस्टेंडीज को तीसरे वनडे मैच में 200 रनों से हार मिली
Shardul thakur

5.रही बात बॉलर में तो शार्दुल ठाकुर इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लिए साथ ही आज के मैच में भी उन्होंने 6.3 ओवर में मात्र 37 रन देकर 4 विकेट लिए और मुकेश कुमार भी 3 विकेट लिए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *