Site icon S News85

भारत बनाम श्रीलंका : भारत आठवीं बार जीता एशिया कप, श्रीलंका को 10 विकेट से हराया भारतीय टीम

भारत बनाम श्रीलंका

Snews85

Share

भारत बनाम श्रीलंका : एशिया कप 2023 के फाइनल में भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराया इसी के साथ भारत को आठवीं बार जीत मिली एशियाई चैंपियनशिप टूर्नामेंट में, सिराज के सामने श्रीलंकाई बल्लेबाज का एक नहीं चला  ।

Asia Cup Final : आज के मैच में भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराया , भारत ने यह खिताब लगातर आठवीं बार अपने नाम किया आपको बता दे की भारत पहली बार यह खिताब 1984 में उसके बाद 1988,1990,1991,1995,2010 एवं 2016 और 2018 में जीता उसके बाद 2023 में भी यह खिताब अपने नाम कर लिया ।

भारत बनाम श्रीलंका : आज के फाइनल मैच कोलंबो के आर प्रेमदास स्टेडियम में खेला गया जिसमें श्रीलंका पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 15 ओवर में पूरा टीम भारतीय गेंदबाज k सामने ध्वस्त हो गई , श्रीलंका 15.2 ओवर में 50 रन ही बना पाया ।

इसे भी पढ़े, Asia Cup final 2023 IND vs Srilanka: भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराया , सिराज ने पांच विकेट लिए

वही भारतीय टीम मात्र 37 गेंद में  मैच जीत लिया बिना कोई विकेट गवाएं शुभमन गिल 19 बॉल पर 27 रन बनाया जिसमे 6 चौके लगाए वही ईशान किशन 18 बॉल पर 23 रन बनाया 

सिराज बने मैन ऑफ द मैच वही कुलदीप यादव बने मैन ऑफ द सीरीज 

सिराज के गेंदबाजी के सामने में श्रीलंका के टीम अपने ही होमग्राउंड में ध्वस्त हो गए आपको बता दे की आज के मैच में सिराज ने मात्र 21 रन देकर 6 विकेट चटकाए वही चौथे ओवर में 4 विकेट लिए श्रीलंका मात्र 12 रन के स्कोर पर 5 विकेट गवा चुके थे ।

Exit mobile version