Site icon S News85

2023 WTC फाइनल में इंडिया की हार ।

Snews85
Share

WTC मैच ओवल लंदन में ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच में खेला गया जिसमें पहले इनिंग्स में ऑस्ट्रेलिया पहले बैटिंग करते हुऐ 10 विकेट के नुकसान पर 469 रन बनाया वही इंडिया 10 विकेट के नुकसान पर मात्र 296 रन बना पाया। एवं दूसरे इनिंग्स में ऑस्ट्रेलिया 270 रन बनाया एवं इंडिया 234 रन 10 विकेट के नुकसान पर बनाया और ये वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन मैच हार गई ।

🇮🇳 इंडियन टिम के खराब प्रर्दशन

इंडियन टिम के जितने भी खिलाड़ी है टॉप ऑर्डर के कोई भी खिलाड़ी अच्छा नहीं खेल पाया जिसका परिणाम है की इस बार भी WTC कप हार गया न इंडियन टिम के कप्तान रोहित शर्मा चले ना ही विराट कोहली चले इन लोगो को बस आईपीएल में खेलना रहता वही सुभमन गील जो की इस बार के आईपीएल में 3 शतक लगाए पर जब अंतरराष्ट्रीय मैच की बारी आई इन लोगों के बेड से रन नहीं निकल रहे थे तो बस घरेलू मैच में प्रदर्शन करना आता है अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए इन लोगों को अभी भी मेहनत की जरूरत है यदि ऐसा ही हाल रहा तो आने वाले वनडे वर्ल्ड कप मैच में भी हार का सामना करना पड़ेगा इसलिए अभी बेहतर होगा की अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए खुद को तैयार रखें और नियंत्रण प्रैक्टिस करते रहे

👉 चेन्नई पांचवी बार बनी IPL चैंपियन “आंबती रायडू ने किया बड़ा ऐलान
Exit mobile version