पंचायत समिति बैठक में नल-जल, बिजली, स्वास्थ्य और पशु विभाग पर हुई गहन चर्चा
प्रखंड मुख्यालय, [07/08/2025] – प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन के सभागार में बुधवार को पंचायत समिति की सामान्य बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख डॉ. गोविंद कुमार ने की। इस दौरान नल-जल योजना, बिजली आपूर्ति, स्वास्थ्य सुविधाओं और पशु चिकित्सा से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत विचार-विमर्श हुआ।
नल-जल योजना की बदहाल स्थिति पर चिंता
दसौत पंचायत के मुखिया नटवर राय ने नल-जल योजना की खराब स्थिति पर गंभीर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा, “जब मुखिया को ही पीने का साफ पानी नहीं मिल पा रहा है, तो आम जनता की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है।” इसके अलावा, दसौत पंचायत के पंचायत समिति सदस्य मोहन झा ने वार्ड-7 में जल जमाव की समस्या उठाई, जिससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है।
पीएचईडी के जेई हिमांशु कुमार ने बोरिंग मरम्मत और पानी की आपूर्ति में आ रही दिक्कतों के बारे में जानकारी दी।
बिजली विभाग को लो वोल्टेज और जर्जर तारों को बदलने के निर्देश
दहियार रन्ना पंचायत के पंचायत समिति सदस्य मदनेश्वर झा ने छतौनी गांव में नए ट्रांसफार्मर की मांग रखी। करियन पंचायत के मुखिया संजीव पासवान ने बताया कि कई जगह बिजली के खंभे गिर चुके हैं और तार लटक रहे हैं, जिससे दुर्घटना का खतरा बना हुआ है।
प्रखंड प्रमुख डॉ. गोविंद कुमार ने बिजली विभाग के जेई आकाश वर्मा से लो वोल्टेज की समस्या का तुरंत समाधान करने और जर्जर तारों को बदलने के निर्देश दिए।
आधार केंद्र की कमी से ग्रामीणों की परेशानी
पंचायत समिति सदस्य गुंजन सिंह ने प्रखंड मुख्यालय में आधार केंद्र न होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि आधार संबंधी कार्यों के लिए ग्रामीणों को दूर-दूर तक भटकना पड़ता है, जिससे उन्हें आर्थिक और मानसिक परेशानी हो रही है।
पशुओं में लंपी रोग का प्रकोप, वैक्सीनेशन अभियान की तैयारी
पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एस.एस. प्रसाद ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में पशुओं में लंपी वायरस (गांठदार त्वचा रोग) का प्रसार बढ़ रहा है। इसकी रोकथाम के लिए जल्द ही टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा।
स्वास्थ्य सुविधाओं पर चर्चा
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अमित कुमार ने क्षेत्र में कैंसर के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई और लोगों को नियमित जांच कराने की सलाह दी।
विशेष अभियानों की जानकारी
सीओ वीणा भारती ने बताया कि 16 अगस्त से 20 सितंबर तक स्कूलों में दाखिला-खारिज के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। मनरेगा पीओ रजनीश कुमार ने मनरेगा योजना की प्रगति के बारे में जानकारी दी।
उपस्थित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि
बैठक में बीडीओ आलोक कुमार सिंह, बीईओ रामजन्म सिंह, स्वास्थ्य प्रबंधक अमानुल्ला, तकनीकी सहायक विकास कुमार, कृषि समन्वयक मणिकांत चौधरी सहित कई मुखिया और पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे।
मुख्य बिंदु:
✔ नल-जल योजना की खराब स्थिति पर गंभीर चिंता
✔ बिजली विभाग को लो वोल्टेज और जर्जर तार बदलने के निर्देश
✔ आधार केंद्र न होने से ग्रामीणों को परेशानी
✔ पशुओं में लंपी रोग की रोकथाम के लिए टीकाकरण अभियान