S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

Sports

IPL के 7वा मैच में गुजरात टाइटंस ने 6 विकेट से जीत हासिल की

Share

आज 4 अप्रैल मंगलवार को IPL के 7वा मैच शाम के 7:30 बजे दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल और गुजरात टाइटंस के बिच में खेला गया जिसमें गुजरात टाइटंस ने 6 विकेट से हासिल की जीत आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाया एवं गुजरात टाइटंस ने 18.1 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाकर हासिल की जीत

दोनो टीमों की बैटिंग और बॉलिंग कुछ इस तरह रही

दिल्ली कैपिटल

1. डेविड वार्नर 32 बॉल में 37 रन बनाया जिसमे 7 चौके लगाए

2. अक्षर पटेल 22 बॉल पर 36 रन बनाया जिसमे 2 चौके और 3छक्के शामिल हैं

3. सरफराज खान 34 बॉल पर 30 रन बनाया जिसमे 2 चौके लगाए

बॉलिंग में

खलील अहमद 1 विकेट , मुकेश कुमार 1 विकेट मिचेल मार्श 1 विकेट और कुलदीप यादव ने विकेट लिया

गुजरात टाइटंस

1. साई सुदर्शन भाई साहब क्या खेला है ये लड़का 48 बॉल पर 62 रन बनाया जिसमे

4 चौके एवं 2 छक्के लगाएं

2. विजय शंकर ने 23 बॉल पर 29 रन बनाया जिसमे 3 चौके शामिल है

3. डेविड मिलर ने मात्र 16 बॉल पर 31 रन बनाया जिसमे 2 चौके और 2 छक्के लगाएं

बॉलिंग में

मोहम्मद शमी ने 4 ओवर में 41 रन देकर 3 विकेट लिया राशिद खान ने 4 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट लिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *