एक बार फिर विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच में लड़ाई चर्चे की विषय बन चुकी है कल के मैच लखनऊ सुपर जिएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच में लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मैच जीत लिया इसी मैच के दौरान बहुत कुछ देखने को मिला ये मैच हमेशा के लिए यादगार बन गया।
विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच भीरंत
कल के मैच में हुआ ये की लखनऊ की बैटिंग हो रही थी 17 ओवर में क्रीज पर नवीन उल हक़ और अमित मिश्रा बैटिंग कर रहे थे तभी अचानक से क्या हुआ विराट कोहली नवीन उल हक़ के पास आया कुछ बोलने लगा उससे एक दूसरे में झड़प हो गया तब अमित मिश्रा और अंपायर आकर विराट कोहली को अलग किया ।
बात यही पर ही नहीं खत्म हुआ मैच खत्म होने के बाद मैदान में गौतम गंभीर आया और फिर विराट कोहली से हो गया झड़प तब केएल राहुल और दूसरे खिलाड़ी एक दूसरे को अलग किया। ये लड़ाई आज का नहीं हैं इससे पहले 2013 में आईपीएल मैच के दौरान ही विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच में नोक झोंक हुआ था इसी सब से एक दूसरे का दुश्मन बना हुआ है उसके बाद 2023 में 10 अप्रैल को RCB vs LSG के बीच में हुआ मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हार का सामना करना पड़ा। उसके बाद LSG टीम के गौतम गंभीर मैदान पर आकर RCB टीम को मुंह पर उंगली रखकर शांत होने के लिए बोला वह भी काफी अग्रेसिव होकर इसी कारण विराट कोहली गौतम गंभीर से चिढ़ा हुआ है।