Tuesday, October 28, 2025

S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

EntertenmentSamastipur

रन्ना गांव में दिखेगा कोलकाता की भव्य दुर्गा मंदिर एवं राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम

Share

प्रखंड के रन्ना गांव में दिखेगा कोलकाता की भव्य दुर्गा मंदिर का नजारा दुर्गा पूजा महोत्सव में भाग लेने के लिए दूर-दूर से उमर रही है, श्रद्धालुओं की भीड़।

प्रखंड के दहियार रन्ना  पंचायत के रन्ना गांव में श्री श्री 108 दुर्गा पूजा महोत्सव का भाव्य आयोजन किया गया है, इस स्थान में कोलकाता के कुमर टोली के मूर्ति कलाकारों के द्वारा भव्य बनाया गया , और वहां से ही भारी वाहन से माता दुर्गा की भव्य प्रतिमा शारदीय नवरात्र के लिए लाकर स्थापित किया गया है।  इस आयोजन में 9 विद्वान पंडितों के द्वारा प्रत्येक दिन विशेष ढंग से पूजा अर्चना की जाती है। यहां 151 कन्याओं एवं महिलाओं के द्वारा कलश स्थापित किया गया है ,और उसकी पूजा प्रत्येक दिन सुबह में कराया जाता है ,और शाम के समय महाआरती की जाती है।

रन्ना गांव में दिखेगा कोलकाता की भव्य दुर्गा मंदिर एवं राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम

कोलकाता से आए पंडाल निर्माण कर्ता के द्वारा भव्य पंडाल का निर्माण किया गया, इसमें कोलकाता के भव्य दुर्गा मंदिर का नजारा दिखता है पंडाल सहित बाहरी हिस्सों में भी विशेष प्रकार की लाइट की व्यवस्था की जा रही है, दुर्गा पूजा समिति की आयोजक के द्वारा यहां

संस्कृतिक जागरण कार्यक्रम के तहत 21 अक्टूबर को कुंज बिहारी ,

22 अक्टूबर को गुंजन सिंह, सुनील छैला बिहारी,

23 अक्टूबर को खेसारी लाल यादव, प्रमोद प्रेमी यादव, नागेंद्र उजाला, शिवानी सिंह

24 अक्टूबर को राकेश मिश्रा, नेहा राज और नीतू रूबी के द्वारा जागरण कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा,

जिसकी तैयारी अभी से ही जोर-जोर से हो रही है। श्री श्री 108 दुर्गा पूजा महोत्सव के अवसर पर दुर्गा मेला का उद्घाटन बिहार विधान परिषद सदस्य साहब बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के द्वारा किया जाएगा मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष सह मुख्य यजमान बुटन सिंह, मार्गदर्शक रामायणी महंत रामकृष्ण दास रन्ना मधुबन पीठाधीश्वर, क्रांति सिंह, रितेश कुमार, कुमार प्रभाकर राजेश कुमार चंदन मास्टर पवन मास्टर सहित समस्त ग्रामीण महिला पुरुष बच्चे

शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *