शिवाजीनगर प्रखंड अंतर्गत राधा कृष्ण गोविंद गोस्वामी इंटर महाविद्यालय प्रांगण में स्थापित पूर्व मंत्री स्वर्गीय गजेंद्र प्रसाद सिंह की 9 वां पुण्यतिथि शनिवार को आयोजित हुई।
इस अवसर पर उनकी प्रतिमा पर राजद नेता पूर्व मंत्री ललित यादव, धर्मपत्नी सह राजद नेत्री डॉ उर्मिला सिन्हा, समाजसेवी संतोष कुमार सिंह, राजद प्रखंड अध्यक्ष धुरन यादव , पवन कुमार राय, रामविलास यादव, राम सागर यादव, त्रिभुवन यादव, दिलीप कुमार सिंह, मुखिया विनोद पासवान, श्याम सुंदर राय, हरिश्चंद्र राय, सुशील कुमार सिंह, पुत्र चुनम स्वामी पुत्रवधू अलका सुमन समेत राजनीति से जुड़े लोगों ने उन्हें माल्यार्पण किया और श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। जिनमें विभिन्न प्रखंडों से आए कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री को विकास पुरुष बताते हुए कहा कि उनकी कमी इस क्षेत्र के लोगों को हमेशा खलती रहेगी।
पुण्यतिथि पर वारिसनगर, खानपुर, शिवाजीनगर, रोसड़ा, बहेड़ी से बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता आए हुए थे। सभी ने एक स्वर से राजद नेत्री डॉ उर्मिला सिंहा के पक्ष में टिकट मांगने की पुरजोर सिफारिश की। राजद नेता पूर्व मंत्री ललित यादव ने कहा कि स्वर्गीय गजेंद्र बाबू हम लोग के नेता नहीं हम लोगों के गार्जियन समान थे। उनके श्रद्धांजलि सभा एवं 9 वां पुण्यतिथि के अवसर श्रद्धांजलि देने का सौभाग्य प्राप्त हुआ । जब वह रोसडा़ से विधायक थे , तब उन्होंने विधानसभा क्षेत्र में एक से बढ़कर एक काम किया था। रोसडा़ को सामाजिक व आर्थिक रूप से भी आजादी दिलाने का काम किया था। मौके पर डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर विनोद कुमार मंडल, इंटर कॉलेज के प्रोफेसर रामनाथ सिंह, प्रोफेसर नरेंद्र कुमार सिंह,बैजनाथ प्रसाद सिंह ,प्रोफेसर कुंडेश्वर प्रसाद सिंह प्रोफेसर ,नंद कुमार सिंह, खानपुर प्रमुख सनी हजारी, गणेश प्रसाद मंडल, शिवकांतसिंह, संजीव कुमार सिंह, अवधेश प्रसाद सिंह, रामविलासराम,रामबाबूमंडल, पूर्व मुखिया विजय कुमारसिंह, अखिलेश कुमार सिंह, अनिल कुमार, राजेश्वर प्रसाद सिंह ,राज किशोर सिंह,रामकरणमंडल, दीपक कुमार, राजेंद्र प्रसाद सिंह, अशोक कुमार सिंह, विद्यासागर सिंह,रामदयाल यादव, कलाम खान, जाकिर शाह, बच्चा यादव, विकास पोद्दार,राजेश यादव, बुधन पासवान, लाट बाबू, रामदयाल, रोशन यादव, गजेंद्र प्रसाद यादव, शशिकांत आदि मौजूद थे।