Sunday, September 14, 2025
Latest:

S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

worldliness

लोजप्पा उम्मीदवार शांभवी चौधरी के पक्ष में किया रोड शो स्थानीय विधायक अशोक कुमार , उर्फ मुन्ना बाबु।

Share
  • लोजप्पा उम्मीदवार शांभवी चौधरी के पक्ष में किया रोड शो स्थानीय विधायक अशोक कुमार , उर्फ मुन्ना बाबु।
  • लोजप्पा उम्मीदवार शांभवी चौधरी के पक्ष में किया रोड शो स्थानीय विधायक अशोक कुमार , उर्फ मुन्ना बाबु।
  • लोजप्पा उम्मीदवार शांभवी चौधरी के पक्ष में किया रोड शो स्थानीय विधायक अशोक कुमार , उर्फ मुन्ना बाबु।
  • लोजप्पा उम्मीदवार शांभवी चौधरी के पक्ष में किया रोड शो स्थानीय विधायक अशोक कुमार , उर्फ मुन्ना बाबु।
  • लोजप्पा उम्मीदवार शांभवी चौधरी के पक्ष में किया रोड शो स्थानीय विधायक अशोक कुमार , उर्फ मुन्ना बाबु।
  • लोजप्पा उम्मीदवार शांभवी चौधरी के पक्ष में किया रोड शो स्थानीय विधायक अशोक कुमार , उर्फ मुन्ना बाबु।

शिवाजीनगर, समस्तीपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लोजप्पा एवं एनडीए उम्मीदवार शांभवी चौधरी के रोड शो कार्यक्रम के लिए,निर्धारित स्थान शिवाजीनगर इंटर कॉलेज से लेकर दहियार रन्ना पंचायत के दहियार हाई स्कूल तक का था, इस रोड शो के कार्यक्रम में जातियों के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कार्यक्रम था जिसका प्रचार प्रसार भरे जोर-शोर से किया गया, लेकिन निर्धारित समय 4:10 पर हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर को लैंड करना था, वह 4:30 पर लैंड किया, और हेलीकॉप्टर से ग्रामीण विकास मंत्री सरवन कुमार, राज्यसभा सांसद संजय झा, ही आएं, हेलीपैड पर ही स्थानीय एवं विधायक मंत्रियों से बातचीत करने के बाद इंटर कॉलेज से लेकर लोजपा कार्यालय तक निश्चयरत से रोड शो के कार्यक्रम में हिस्सा लिए, डुमरा चौक से पहले ही बस से उतरकर हेलीपैड पर चले गए और वहां से फिर पटना के लिए उड़ान भर दिए रोड शो का नेतृत्व स्थानीय विधायक अशोक कुमार उर्फ मुन्ना बाबू ने किया, जिस गाड़ी में बैठकर मुन्ना बाबू रोड शो कर रहे थे उसे गाड़ी को भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी चला रहे थे और शांभवी एवं मुन्ना बाबू जनता का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे यह सिलसिला शिवाजी नगर से लेकर दहियार हाई स्कूल तक रहा,दहियार में दरभंगा जिला के बहेड़ी ब्लॉक के अलावा बहुत सारे ब्लॉकों के कार्यकर्ता इकट्ठा हो गए ।जिससे भारी भीड़ का सामना करना पड़ा ,लेकिन सबों को निराशा ही हाथ लगी ,क्योंकि सभी कार्यकर्ता दिनभर अपने चहेते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आस में इंतजार करते रहे। पुलिस प्रशासन से लेकर कार्य करता भी दिनभर स्वस्थ दुरुस्त एवं प्रचार प्रसार करते दिखे रोड शो में जगह-जगह पर बुलडोजर पर चढ़कर फुल पुष्प की वर्षा होती रही, साथ ही चौक चौराहों पर भी पुष्प की वर्षा जनता के द्वारा उम्मीदवार एवं स्थानीय विधायक के ऊपर करते रहे साथ ही स्थानीय विधायक अशोक कुमार , भी आम जनता का अभिवादन स्वीकार करते हुए जनता के ऊपर भी पुष्प वर्षा करते रहे, हेलीपैड पर जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश सलाहकार समिति के सदस्य शिव सिंह भी पूर्व मंत्री सा राज्य सभा सांसद संजय झा ,एवं ग्रामीण विकास मंत्री सरवन कुमार, चंदन सिंह को अभिवादन करते हुए सैकड़ो की संख्या में मोटरसाइकिल कर की भी रैली की गई, दहियार में हेलीपैड बना लेकिन हेलीकॉप्टर लैंड नहीं कर सका समय या अभाव में, मौके पर प्रखंड एवं पंचायत के सभी विभाग के पार्टी के अध्यक्ष।एवं एनडीए के सभी विभाग अध्यक्ष कार्य करता मौजूद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *