प्रखंड अंतर्गत रजौर रामभद्रपुर पंचायत के वार्ड 1 में हुई अगलगी की घटना में चार घर जलकर राख हो गए । इसमें 3 बकरी , दो बकरी का बच्चा एवं एक गाय का बच्चा भी जल गई । दो बाइक तीन साइकिल भी जलकर राख। अग्निपीडितों में स्व ठको मुखिया के पुत्र लक्ष्मण मुखिया , सीताराम मुखिया के पुत्र बैजनाथ मुखिया, सीताराम मुखिया के पुत्र भैरव मुखिया, सीताराम मुखिया के पुत्र महादेव मुखिया का घर जलकर हुआ राख नहीं बचा एक भी सामान। उनका कहना है कि अन्य दिनों के तरह विगत सोमवार देर रात को अभी घर में सभी लोग खाना खाकर सो गए थे। इस दौरान रात्रि को अचानक उनके घर में आग लग गई। जिससे सारा सामान जलकर राख हो गया। आज की लपट तेज हो जाने पर परोस के लोगों ने घर वालों को आवाज देकर जगाया। बाद में आसपास के लोग फायर ब्रिगेड एवं स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया । गृह स्वामी लक्ष्मण मुखिया, ठको मुखिया, बैजनाथ मुखिया , भैरव मुखिया एवं महादेव मुखिया ने बताया कि गेहूं, धान, मक्का , दाल, तोरी, फर्नीचर का सामान, बर्तन, दो बाइक , तीन साइकिल एक तीन बकरी, दो बकरी का बच्चा , एक गाय का बच्चा आदि सामान जलकर राख हो गया। राजौर रामभद्रपुर के मुखिया सह मुखिया संघ अध्यक्ष रामचंद्र सिंह, पूर्व मुखिया अशोक कुमार सिंह एवं भाजपा कार्यकर्ता नवीन कुमार सिंह ने पहुंच कर पीड़ित परिवार को हर संभव सरकारी सहायता दिलाने का सहयोग का भरोसा दिलाया।