Elvish Yadav Arrested :- एल्विश यादव को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में रखा गया
Elvish Yadav Arrested :- एल्विश यादव को नोएडा पुलिस के द्वारा बीते रविवार को थाना में पूछताछ के लिए बुलाया गया था वही से उन्हें गिरफ़्तार कर लिया गया
एल्विश यादव को नोएडा पुलिस के द्वारा रविवार को गिरफ़्तार किया गया , प्राप्त जानकारी के अनुसार एल्विश यादव के ख़िलाफ़ नोएडा के स्थानीय पुलिस स्टेशन में कंप्लेन दर्ज कराया गया था साप के ज़हर को लेकर बता दें कि उन पर रेव पार्टी में साप का ज़हर का इस्तेमाल किए जाना एवं सप्लाई करवाने को लेकर नोएडा पुलिस ने गिरफ़्तार किया ।
आपको बता दें कि एल्विश यादव जब से Big Boss के विनर बने है तब से काफ़ी चर्चे में बने हुये है उन पर कई तरह के आरोप भी लगे है जैसे की रेव पार्टी में साप का ज़हर सप्लाई करवाना , रेस्टोरेंट में किसी को पीटना अभी कुछ दिन पहले ही उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें यूट्यूबर मैक्स्टर्न को पीटते नज़र आये थे हालाँकि दोनों ने आपस में सुलह कर लिया था
एल्विश यादव को बीते रविवार को नोएडा पुलिस ने पूछताछ के लिए स्थानीय थाना बुलाया था पर अचानक से उन्हें कोर्ट में पेश कर दिया और कोर्ट ने फ़ैसला एल्विश यादव के ख़िलाफ़ में सुनाया उन्हें 14 दिन के लिए न्यायिक हीरासत में भेज दिया गया