मेडिकल एसोसिएशन दरभंगा ने रक्तदान कर एक बार फिर मानवता का मिसाल पेश किया है
मेडिकल एसोसिएशन : बहेरी प्रखंड में निजी चिकित्सालय संचालक मशहूर डॉ संदीप कुमार ने राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस को स्वाभिमान दिवस के रूप में मनाते हैं
इस अवसर पर डॉ संदीप ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन दरभंगा के बैनर तले अपना रक्तदान करके एक बार फिर मिसाल पेश किया है, डॉक्टर तो भगवान का दूसरा रूप होता ही है, साथ ही ,इस बात से साबित हो गया कि ,जरूरतमंदों के लिए अपना खून निशुल्क देकर , इस चरितार्थ को कृतार्थ किया है, डॉक्टर संदीप का कहना है मानव सेवा से बढ़कर दूसरा कोई सेवा नहीं, साथ ही खून डोनेट करने से कमजोरी नहीं होता है, लोगों को आगे आकर खून दान करना चाहिए जिससे जरूरतमंदों को खुन मिल सके, मौके पर अमोद कुमार झा हरि दामोदर सिंह एवं अन्य संस्था के सदस्य पदाधिकारी डॉक्टर गन
शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह