S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

Bihar

निरंकारी मिशन ब्रांच शिवाजी नगर के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

Share
  • निरंकारी मिशन ब्रांच शिवाजी नगर के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया
  • निरंकारी मिशन ब्रांच शिवाजी नगर के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया
  • निरंकारी मिशन ब्रांच शिवाजी नगर के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

प्रखंड के अंतर्गत निरंकारी मिशन के ब्रांच शिवाजी नगर में महा रक्तदान एवं सत्संग का आयोजन के साथ-साथ लंगर का भी आयोजन किया गया इस सत्संग में सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के संदेशवाहक महात्मा दिलीप सिंह जी क्षेत्रीय संचालक सह ज्ञान प्रचारक महात्मा ने अपने प्रवचनों के माध्यम से निरंकारी मिशन के तत्कालीन सद्गुरु बाबा हरदेव जी महाराज के वचन रक्त नालियों में नहीं बल्कि नारियों में बहाना चाहिए पर प्रकाश डाला और उनके द्वारा बताया गया कि आज पूरे विश्व में हाहाकार अत्याचार नफरत एवं v वैमनश्यता अपने चरम पर है इस कली काल में निरंकारी मिशन अपने संत महात्माओं से रक्तदान करवा कर मानवता का कल्याण कर रहे हैं। इस रक्तदान शिविर में अनेकों महात्माओं ने अपना रक्तदान कर बाबा हरदेव सिंह जी के कथन को चरितार्थ करने का कार्य किया है रक्तदान शिविर में भाग लेने वाले महात्माओं में दिलीप कुमार अखिलेश कुमार रुपेश कुमार रामगुलाम रामकिशोर संतोष कुमार चंदू सिंह सुनील कुमार मंजू कुमारी नीतीश कुमार किरण देवी विवेक कुमार वीरेंद्र शर्मा पवन कुमार नेहा कुमारी मीरा देवी दिलीप पोद्दार गणित कुमारी विभा देवी उषा देवी प्रभाकर राजकुमारी नीलम देवी ममता अनीता नवीन कमलेश मंडल वीरेंद्र कुमार आशुतोष प्रभाकर अनिल कुमार मंडल मिथिलेश कुमार सिंह आदि महात्माओं ने भाग लिया। प्रवचनकर्ता महात्मा में हृदय नारायण सिंह मुखी महात्मा शिवाजी नगर राजेश कुमार जी इंचार्ज महात्मा समस्तीपुर सुरेंद्र जी गुलशन चंद्रशेखर प्रभाकर नर्मदेश्वर रंजीत आदि महात्माओं ने अपने प्रवचनों एवं भजनों के माध्यम से अपने विचार साझा किया मेडिकल टीम में सदर अस्पताल समस्तीपुर से डॉक्टर कुमारी निशा खुशबू कुमारी सुशांत सौरभ सुशील कुमार दीपक कुमार सुधीर कुमार आदि उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *