Site icon S News85

Meta ने लॉन्च किया Threads App, जाने क्या क्या है इनके फीचर्स

Mera threads app

Snews85

Share

Threads App: को meta के द्वारा लॉन्च किया गया इसमें बहुत सारे फीचर्स दिया गया है जो कि ट्विटर को डायरेक्ट टक्कर देगी । मात्र 4 घंटे के अंदर ही 5 मिलियन से अधिक डाउनलोड किया गया।

Threads App: बुधवार यानी 5 जुलाई को आधी रात के समय इससे meta के द्धारा लॉन्च किया गया जो कि पूरे दुनिया भर में एक सौ देशों में लॉन्च किया यह ऐप android play store एवं ios के istore दोनों पर उपलब्ध हैं यह app डायरेक्ट ट्वीटर को टक्कर देगी जितने सुविधा ट्विटर पर उपलब्ध है सारी सुविधा आपको थ्रेड्स ऐप पर मिलेंगे।

जाने क्या क्या फीचर्स है Threads App में

थ्रेड्स ऐप में वो सारी फीचर्स मिलेंगे जो की पहले से ट्वीटर में है थ्रेड्स यानी (पोस्ट) को आप लाइक, शेयर, रिट्वीट, रिप्लाई एवं कोट कर सकते है इस एप में एक चीज बढ़ाया गया जो की ट्वीटर से ज्यादा है वह है कैरेक्टर अगर आप कोई पोस्ट लिखते हो तो ट्वीटर में 280 कैरेक्टर तक ही लिख सकते थे पर थ्रेड्स ऐप पर आप 500 कैरेक्टर तक लिख सकते है कंपनी का कहना है यह ऐप instagram के कम्युनिटी गाइडलाइंस को फॉलो करेगा यह एक प्लेटफॉर्म प्रदान किया गया meta company के द्वारा जहा आप अपनी विचार रख सकते है एवं उस विचार पर रिप्लाई भी दे सकते है साथ ही साथ शेयर कर सकते हैं ।

Exit mobile version