S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

BiharSamastipur

332 करोड़ की विकास योजनाओं का हुआ शिलान्यास, मंत्री डॉ. अशोक चौधरी और सांसद शांभवी ने किया जनसंवाद

Share

शिवाजीनगर, बिहार | ग्रामीण कार्य मंत्री डॉ. अशोक चौधरी और सांसद शांभवी चौधरी ने गुरुवार को शिवाजीनगर प्रखंड के राम लखन सिंह रामस्वरूप मंडल डिग्री कॉलेज में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में 332 करोड़ रुपये की लागत से कई विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों और हजारों ग्रामीणों की उपस्थिति रही।

भव्य स्वागत के साथ हुआ कार्यक्रम का आगाज

कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने से पहले मंत्री डॉ. चौधरी और सांसद शांभवी का बाइक रैली के साथ भव्य स्वागत किया गया। बल्लीपुर पंचायत के गलगल चौक से एनडीए कार्यकर्ताओं ने उन्हें संवाद स्थल तक पहुंचाया। थाना मोर के पास दो जेसीबी मशीनों से पुष्प वर्षा कर उनका सम्मान किया गया। रास्ते भर आम लोगों ने फूलमाला पहनाकर उनका अभिनंदन किया।

मंच पर पहुंचने पर गाजे-बाजे के साथ उनका स्वागत हुआ। कार्यकर्ताओं ने फूलमाला, चादर और पाग पहनाकर अतिथियों का सम्मान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मुखिया व सांसद प्रतिनिधि अशोक कुमार सिंह ने की, जबकि संचालन रोसड़ा विधायक बीरेंद्र कुमार ने किया।

इन योजनाओं का हुआ शिलान्यास

332 करोड़ की विकास योजनाओं का हुआ शिलान्यास, मंत्री डॉ. अशोक चौधरी और सांसद शांभवी ने किया जनसंवाद

ग्रामीण कार्य मंत्री डॉ. अशोक चौधरी ने रिमोट के जरिए निम्नलिखित योजनाओं का शिलान्यास किया:

  • रोसड़ा प्रमंडल की 166 सड़कों का निर्माण (261.14 किमी, लागत 332 करोड़ रुपये), जिसमें 9 पुल शामिल हैं।
  • शिवाजीनगर थाना मोर से परवाना तक सड़क निर्माण (210.863 करोड़ रुपये)।
  • नरसिंह चौक से मुजारीपुर, भाया श्रीरामपुर, रहटौली सड़क (14.94 करोड़ रुपये)।
  • सिंघिया प्रखंड के माहेगांव में करेह नदी पर पुल (65 करोड़ रुपये)।
  • शिवाजीनगर के शंकरपुर में करेह नदी पर पुल (62.25 करोड़ रुपये)।

“नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार तेजी से विकास कर रहा” – डॉ. चौधरी

332 करोड़ की विकास योजनाओं का हुआ शिलान्यास, मंत्री डॉ. अशोक चौधरी और सांसद शांभवी ने किया जनसंवाद

मंत्री डॉ. अशोक चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में बिहार ने अभूतपूर्व प्रगति की है। उन्होंने राजद सरकार के दौर की तुलना करते हुए कहा, “उस समय लालटेन युग था, आज बिहार में इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं।”

उन्होंने बताया कि 20 वर्षों में 3,018 करोड़ रुपये की विकास योजनाएं पूरी हुई हैं। 95% घरों में शौचालय, नल जल योजना, 1.03 करोड़ महिलाओं को स्वयं सहायता समूह से जोड़ना और 10,225 विद्युत उपकेंद्रों का निर्माण प्रमुख उपलब्धियां हैं।

“प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार को बीमारू राज्य से उबारा”

डॉ. चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में देश की जीडीपी मजबूत हुई है। उन्होंने कहा, “पहले भारत दुनिया में 10वें नंबर पर था, आज चौथे स्थान पर पहुंच गया है।”

“विकसित बिहार हमारा लक्ष्य” – सांसद शांभवी

सांसद शांभवी चौधरी ने कहा कि उनके पिता (डॉ. अशोक चौधरी) ने गरीबों के सपने साकार करने में कड़ी मेहनत की है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पीएम मोदी और एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान के कार्यों की सराहना की।

कार्यक्रम में उपस्थित अन्य गणमान्य व्यक्ति

332 करोड़ की विकास योजनाओं का हुआ शिलान्यास, मंत्री डॉ. अशोक चौधरी और सांसद शांभवी ने किया जनसंवाद

इस अवसर पर एमएलसी डॉ. तरुण कुमार, विधायक वीरेंद्र कुमार, अशोक कुमार मुन्ना, भाजपा जिला अध्यक्ष नीलम सहनी, शशि धर झा सहित कई नेता और अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *