S News85

गौरा गांव के निवासियों द्वारा किया जा रहा नवाह संकीर्तन महायज्ञ के आठवें दिन जुटे रहे श्रद्धालु

Snews85

Share

शिवाजीनगर प्रखंड अंतर्गत राधा कृष्ण गोविंद गोस्वामी इंटर महाविद्यालय शिवाजीनगर स्थित डिहबार स्थान के प्रांगण में बुधवार को नौ दिवसीय नवाह संकीर्तन महायज्ञ के आठवें दिन भी पुरे गांव भक्तिमय माहौल रहा |

नवाह संकीर्तन मंत्र सीताराम जय सीताराम गौरी शंकर जय हनुमान के भक्ति एवं फिल्मी धुन पर कीर्तन मंडली द्वारा लगातार गायन किया जा रहा है | यज्ञ में 25 गांव के कीर्तन मंडलियों द्वारा मंत्र का जप किया जा रहा है |

गौरा गांव के निवासियों द्वारा किया जा रहा नवाह संकीर्तन महायज्ञ के आठवें दिन जुटे रहे श्रद्धालु

नौ दिवसीय नवाह के आयोजक ने कहा कि यहां वर्षों से नवाह संकीर्तन महायज्ञ का आयोजन किया जाता है | वहीं दूसरी ओर बंधार गांव के डिहबार स्थान में दो दिवसीय महाअष्टयाम का हुआ समापन अष्टयाम संकीर्तन मंत्र सीताराम सीताराम सीताराम जय सीताराम के भक्ति एवं फिल्मी धुन पर कीर्तन मंडली द्वारा लगातार गायन किया जा रहा था | महाअष्टयाम महायज्ञ का हुआ समापन | मौके पर प्रभात चौधरी , राम शंकर चौधरी , मंगल चौधरी, बम बम चौधरी , मोद नारायण ठाकुर , शिवेंद्र चौधरी , अमरनाथ चौधरी , देवेंद्र कुमार चौधरी , राजेश्वर प्रसाद सिंह , मणि शंकर प्रसाद सिंह , बचनु मंडल राम आश्रय मंडल फूलों मंडल संजय मंडल भोला मंडल अजय कुमार छोटे कुमार शंकर मंडल सुशील कुमार रतन कुमार,एवं समस्त गौरा ग्राम वासीआदि थे |

शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह

Exit mobile version