नौ दिवसीय नवाह संकीर्तन महायज्ञ के तीसरे दिन भक्तिमय रहा माहौल
प्रखंड अंतर्गत बल्लीपुर स्थल चौक पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर में नौ दिवसीय नवाह संकीर्तन महायज्ञ के तीसरे दिन पूरे गांव भक्तिमय माहौल में डूबा हुआ है|
नवाह संकीर्तन मंत्र जय सीताराम सीताराम जय सीताराम सीताराम के फिल्मी एवं भक्ति धुन पर कीर्तन मंडली के द्वारा लगातार गायन किया जा रहा है| नौ दिवसीय नवाह संकीर्तन यज्ञ बल्लीपुर, गाहर, गुदारघाट, बंधार, आदि गांव के कीर्तन मंडलियों के द्वारा मंत्र का जाप किया जा रहा है| नवाह संकीर्तन महायज्ञ कमेटी के आयोजक जलाधर प्रसाद ने कहा कि यहां वर्षों से नवाह संकीर्तन महायज्ञ का आयोजन किया जाता है| पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष विद्वान पंडित के द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद नवाह कीर्तन की शुरुआत किया गया है| इसमें गांव की महिला एवं पुरुष के द्वारा 24 घंटे कीर्तन किया जाता है| मौके पर राजेश चौधरी, राम कुमार चौधरी, डॉक्टर शोभा कांति चौधरी, रामबाबू चौधरी, भगवान चौधरी , प्रमोद कुमार, प्रवेश चौधरी, अनिता देवी, जय राम ,पप्पू कुमार, आदि
शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह