सिंघिया में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों को बताया गया जनकल्याणकारी, नीतीश-मोदी की जोड़ी को बताया विकास की गारंटी
सिंघिया, समस्तीपुर: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों को लेकर एनडीए गठबंधन ने अपनी कमर कस ली है। इसी क्रम में रोसड़ा विधानसभा क्षेत्र के सिंघिया स्थित के.जी. एकेडमी में एक विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में एनडीए के तमाम घटक दलों के नेता और कार्यकर्ता एकजुट नजर आए और सभी ने एक स्वर में आगामी चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने का दावा किया।
सम्मेलन की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष डॉ. दुर्गेश राय ने की, जबकि मंच का संचालन भाजपा नेता अशोक चौधरी ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और बेतिया सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनने की ओर तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र की गरीब कल्याण योजनाओं और राज्य सरकार के विकास कार्यों का असर आज बिहार के गांव-गांव तक दिखाई दे रहा है।
नीतीश सरकार की योजनाओं से बदला बिहार

डॉ. जायसवाल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनकल्याणकारी योजनाओं की सराहना करते हुए कहा, “बिहार में 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली, सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 400 रुपए से बढ़ाकर 1100 रुपए करना और महिलाओं को 10,000 रुपये की आर्थिक सहायता जैसी योजनाओं ने आम लोगों का जीवन स्तर सुधारा है।” उन्होंने जनता से अपील की कि इन विकास कार्यों के आधार पर एक बार फिर स्थानीय विधायक बीरेन्द्र कुमार को भारी मतों से विजयी बनाएं ताकि एनडीए सरकार को और मजबूती मिल सके।
कार्यक्रम में उपस्थित बिहार सरकार के मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा कि 2005 से पहले बिहार अपराध और भ्रष्टाचार से जूझ रहा था, लेकिन नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य ने ‘न्याय के साथ विकास’ के पथ पर चलकर अपनी एक नई पहचान बनाई है। वहीं, वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने कहा कि पीएम मोदी और सीएम नीतीश की जोड़ी के नेतृत्व में बिहार आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर है।
मिशन 2025: समस्तीपुर की सभी 10 सीटों पर जीत का लक्ष्य
सम्मेलन में वारिसनगर के विधायक अशोक कुमार मुन्ना ने हुंकार भरते हुए आगामी चुनाव में समस्तीपुर जिले की सभी 10 विधानसभा सीटें जीतने का दावा किया। नेताओं ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे घर-घर जाकर केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को पहुंचाएं और एनडीए के पक्ष में माहौल तैयार करें।
इस अवसर पर रोसड़ा के विधायक बीरेन्द्र कुमार ने सभी मंचासीन अतिथियों का पाग, अंगवस्त्र और फूल माला से स्वागत किया। सम्मेलन में एमएलसी डॉ. तरुण कुमार, मोरवा के पूर्व विधायक विद्यासागर निषाद समेत एनडीए के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।