Site icon S News85

नौवे अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर योगाचार्य डा रामाकांत सिंह ने योग कराया गया उमड़ी लोगो की भीड

International yoga day

Snews85 international yoga day

Share
FacebookInstagramWhatsappTwitter
प्रखंड अंतर्गत नौवे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्लस टू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवाजीनगर के प्रांगण में आयुष मंत्रालय भारत सरकार एवं सूर्या फाउंडेशन इंटरनेशनल नेचरोपैथी ऑर्गेनाइजेशन नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ नेचरोपैथी के द्वारा प्राकृतिक योग आयुर्वेद चिकित्सालय एवं प्रशिक्षण संस्थान शिवाजीनगर के योगाचार्य डॉक्टर रामाकांत सिंह ने योग शिविर मे योगाभ्यास कराया गया।

जिसमे आसान, प्राणायाम, सूक्ष्म व्यायाम, ध्यान मुद्रा के बारे में विश्लेषण करके बताएं। और कहां आज के युग में योग नेचरोपैथी आयुर्वेद अपनाता है तो वह सभी बीमारियों से निजात पा सकते हैं।

blob:https://snews85.com/ed46516b-9578-44fd-823a-685680c9400b

कहा नियमित योग करने से  इम्यूनिटी उनका बढ़ा रहेगा आयु लंबी होगी सुख शांति समृद्धि आनंद की ओर अग्रसर  होते हुए समाज राष्ट्र विश्व को भी सुंदर बनाएगा। उन्होंने कहा योग में सभी दुखों का समाधान है,जिस तरह रोज भोजन और पानी की जरूरत है उसी तरह योग हमारे जीवन में करना अति आवश्यक है, अंत में शांति पाठ हुआ। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में डीएवी कॉलेज के डायरेक्ट अरविंद कुमार एवं शिवाजीनगर प्रखंड प्रमुख डॉक्टर गोविंद कुमार सिंह , जदयू प्रखंड अध्यक्ष  किशोरी प्रसाद सिंह,  पूर्व प्रधानाध्यापक राज नारायण सिंह, कोचिंग सेंटर के प्रोफ़ेसर कुंदेश्वर प्रसाद सिन्हा,  नरेंद्र सिंह,रतन सर शिक्षक,  विनय सर, पंकज सर, मनोज कुमार, कैलाश कुमार, गणेश कुमार,दिनेश कुमार, प्रभात कुमार, प्रिंस कुमार, सोनू कुमार, कन्हैया कुमार,मोहन कुमार, विनय कुमार एवं छात्र छात्राओं ने सैकड़ों में भाग लिए।  

शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह

Exit mobile version