सावन की पहली सोमवारी पर शिवालयों में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
शिवाजीनगर – सावन महीने की पहली सोमवारी पर पूरे क्षेत्र के शिवालयों में श्रद्धा और भक्ति का जनसैलाब उमड़ पड़ा। सुबह 5 बजे से ही मंदिरों में शिवभक्तों की भारी भीड़ जुटनी शुरू हो गई। भक्तों ने भगवान भोलेनाथ को बेलपत्र, धतूरा, भांग, दूध और घी अर्पित कर मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए प्रार्थना की।
श्री श्री 108 ओंकारेश्वर नाथ महादेव मंदिर, बंधार गांव (मृत बागमती नदी तटबंध) सहित विभिन्न शिवालयों में भक्तों की अपार भीड़ देखी गई। मंदिर परिसर “हर-हर महादेव” और “बम-बम भोले” के जयघोष से गूंजता रहा। श्रद्धालु महिलाएं, पुरुष और युवा पूरी श्रद्धा के साथ कतारबद्ध होकर पूजन में लीन रहे।

शिवाजीनगर थाना परिसर के लक्ष्मेश्वर महादेव मंदिर, स्थल चौक के नर्वदेश्वर महादेव मंदिर, और राजौर, रामभद्रपुर, करियन, बंडिहा, शिवनगर, रानी परती, काजी डुमरा, बेला, चितौड़ा, दसौत, दहियार, रहियार उत्तर-दक्षिण, भटौरा, भतही, सिसई, कटघारा, अखतवारा, रना, शहरु, परसा, सरहिला, जानकीनगर, खरसाम, बल्लीपुर, परवाना, गनौली, दुबेपुर, घिवाही, कामेश्वर नगर, बंदा, भानपुर, बुनियादपुर, गड़ीबसतपुर, छतौनी, बहादुरपुर, महदेवा, शंकरपुर, ठनका, रमोल, ठीका नवकाटोल, बिशनपुर, जनदाहा और मधुरापुर के शिव मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की जबरदस्त उपस्थिति देखी गई।
मंदिरों को फूल-मालाओं, रंग-बिरंगी लाइटों और धार्मिक झंडों से आकर्षक रूप से सजाया गया था। विशेष सफाई और व्यवस्था की गई थी ताकि भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
बल्लीपुर स्थित नर्वदेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी दुखहरन झा उर्फ फलाहारी बाबा ने बताया कि सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। पूरे दिन रुद्राभिषेक, विशेष पूजन और हवन का आयोजन किया गया, जिसमें कई श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
फलाहारी बाबा ने कहा, “सावन का पहला सोमवार अत्यंत पुण्यदायी होता है। इस दिन शिवभक्त व्रत रखकर भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करते हैं और उनसे अपने जीवन की मंगल कामनाओं के लिए आशीर्वाद मांगते हैं।”
📌 मुख्य आकर्षण:

- सुबह 5 बजे से शुरू हुआ पूजन और जलाभिषेक
- शिव मंदिरों में भक्तों की लंबी कतारें
- विशेष सजावट और हवन-पूजन का आयोजन
- सावन सोमवार को लेकर भक्तों में गहरी आस्था
🙏 हर हर महादेव!
