प्रखंड क्षेत्र में नवरात्रा को लेकर गाजे बाजे जुलूस के साथ ही भव्य शोभा कलश यात्रा के साथ ही रन्ना गांव में 108 कलश वर्तियो के द्वारा नवरात्रा को ले कलश स्थापित किया गया।
प्रखंड के दहियार रन्ना पंचायत के रन्ना गांव में नवरात्र के प्रथम दिन 108कुमारी कन्याओं एवं महिलाओं के द्वारा करेह नदी के रन्ना घाट से पवित्र जल भरकर शोभा कलश यात्रा रन्ना गांव घूमते हुए पंडाल में आचार्य पंडित गोविंद कुमार झा , रंजीत झा सहित नौ पंडितो के द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ ही कलश स्थापित किया गया।
कलश स्थापना को लेकर रन्ना गांव एवं आसपास की इलाका भक्ति मय बना हुआ है। मुख्य कलश धारी बुटन सिंह ने कहा कि ,पूजा स्थल पर कोलकाता से आए मूर्तिकरो के द्वारा पंडाल निर्माण का कार्य किया जा रहा है। माता की मूर्ति भी कोलकाता से आया है,
वही प्रखंड के उच्च विद्यालय पटेल नगर बेला के प्रांगण में स्थापित दुर्गा मंदिर में वर्तिय के द्वारा शोभा कलश निकालकर पूजा पंडाल में 121 कलश स्थापित किया गया। प्रखंड के बाघोपुर शिवाजीनगर मैं मैं प्रोफेसर कुंडेश्वर प्रसाद सिंह एवं पूर्व मुखिया अशोक सिंह के द्वारा मूर्ति स्थापित किया जा रहा है जो प्रखंड मुख्यालय के बगल में ही है,दक्षिणवारी महार एवं पुवारी महार पर स्थापित किया जाता है माता की मूर्ति , हवाका ,शांति चौक घिवाही, बंधार, मधुरापुर, रहटौली , बलीपुर ,बहादुरपुर , परवाना,रामभद्रपुर ,अखातवारा , लक्ष्मीनिया, जानकीनगर हॉट ,बोऱज, धोबियाही, धरमपुर चौक,करियन,इत्यादि जगहों पर भी कलश स्थापना के साथ ही नवरात्र प्रारंभ हुआ।
मौके पर दुर्गा पूजा समिति अध्यक्ष सह मुख्य यजमान बुटन सिंह, रामायणी रामकृष्ण दास रन्ना मठ, क्रांति सिंह आयोजक, कुमार प्रभाकर, मुखिया रिंकू देवी, मुखिया प्रतिनिधि एवं समाज सेवी राजेश कुमार, पवन कुमार सिंह शिक्षक, चंद्र नारायण मंडल, रमाकांत सिंह, राजा राम मंडल, राजेश कुमार साह, शंकर सिंह, अशोक कुमार, ललित राम, पवन राम, दयाशंकर सिंह, प्रो कुंदेश्वर प्रसाद सिंहा, पूर्व मुखिया अशोक कुमार सिंह, रमाकांत मंडल, रामकरण मंडल, गंगा प्रसाद मंडल, राम भजन मंडल, गंगाराम मंडल, शंकर कुमार शिक्षक , देवेश कुमार सिंह, बाबू प्रसाद सिंह, विपिन बिहारी प्रसाद, राजेश कुमार शाह रवि मंडल, अजीत कुमार, संजय कुमार, सिकंदर कुमार , संजीव कुमार सिंह ,अवधेश कुमार,सत्यनारायण सिंह, सुरेश कुमार सिंह सहित सभी महिला पुरुष बच्चे एवं ग्रामीणो ने भाग लिया।
शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह