S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

BiharSamastipur

ग्रामीण विद्युत फ्रेंचाइजी कामगार संघ का एकदिवसीय शांतिपूर्ण धरना संपन्न।

Share
ग्रामीण विद्युत फ्रेंचाइजी कामगार संघ का एकदिवसीय शांतिपूर्ण धरना संपन्न।

प्रखंड क्षेत्र के आरआरएफ कामगार संघ के आदेश पर एक सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड मुख्यालय पर एक दिवसीय शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया। इस संदर्भ में बताया गया है कि 2013 ई से बिजली विभाग का मीटर रीडिंग एवं राजस्व उगाही का कार्य लगातार आरआरएफ के द्वारा किया जा रहा है। करौना के समय भी आरआरएफ कामगारों के द्वारा लगातार प्रत्येक घरों में जाकर मीटर रीडिंग कार्य किया जा रहा था एवं रविवार के दिन भी सभी आरआरएफ के द्वारा काम किया जा रहा है। सरकार की योजना के अनुसार वर्तमान स्थिति में स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है ,जिस से मीटर रीडर का काम समाप्त हो जाएगा, जिससे मीटर रीडर भुखमरी के कगार पर आ जाएंगे। पूरे प्रखंड में 30 मीटर रीडर कामगार है जिसमे आधे से अधिक कही काम करने जाने लायक नही है । उनका उम्र अब काम काज करने के लायक नही है । कही जा कर अब काम नही किया जा सकता है इस स्थिति में सरकार के द्वारा मीटर रीडर का घर परिवार उजारा जा रहा है । मीटर रीडर का सिर्फ एक ही मांग समायोजन करने हेतु धरना प्रदर्शन किया गया । विगत इतने वर्षों में अभी तक विभाग एवं सरकार के द्वारा आरआरएफ के लिए कोई भी व्यवस्था सही ढंग से नहीं किया गया है। उक्त बातें प्रखंड मुख्यालय पर आयोजित धरना प्रदर्शन में मौजूद आरआरएफ के द्वारा कही गई है।। इस धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता विपिन कुमार यादव के द्वारा किया गया। मौके पर उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार वर्णवाल एवं मोनू कुमार चौधरी, चंदन कुमार पासवान, विवेक कुमार पासवान ,अमित राम ,अजय, शिवम ,सोनू ,त्रिदेव राय ,सोनू राय ,दुर्गेश कुमार, कमल किशोर मंडल ,गणेश प्रसाद सिंह ,फुल बाबू ,उमाशंकर ,एवं प्रखंड के सभी आरआरएफ कामगार मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *