छाया रहा नल जल ,स्वास्थ्य ,मनरेगा ,खाध आपूर्ति बिजली ,राजस्व विभाग का मामला
प्रखंड अंतर्गत मनरेगा भवन सभागार में पंचायत समिति की सम्मान बैठक प्रखंड प्रमुख डॉक्टर गोविंद कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड प्रमुख डॉक्टर गोविंद कुमार मुखिया गजेंद्र प्रसाद सिंह पंचायत समिति सदस्य शंभू बैठा नटवर कुमार राय ने नल जल , बिजली, मनरेगा सहित स्वास्थ्य का मुद्दा उठाया। बैठक में सदस्यों ने नल जल योजना बंद रहने पीएचडी विभाग की मनमानी के कारण कई पंचायत में नल जल की आपूर्ति बाधित होने और पदाधिकारी के द्वारा जनप्रतिनिधि का फोन नहीं उठाने की बात कही गई। मुखिया सह मुखिया संघ अध्यक्ष रामचंद्र सिंह ने बिजली विभाग के द्वारा लोगों को कनेक्शन देने में आनाकानी का आरोप लगाया और उन्होंने कहा कि परसा पंचायत के गांव में बांस के सहारे बिजली तार अपने घर तक लोगों के द्वारा कनेक्शन किया गया है। मुखिया नटवर राय के द्वारा बिजली विभाग के नल जल में प्रीपेड मीटर कनेक्शन होने के कारण एक हजार से दो हजार होने पर कट जाता है बिजली जिसके कारण उपभोक्ताओं को परेशानी होता है। सदस्यों ने स्वास्थ्य विभाग के आशा के द्वारा बाहर से दवा खरीद कर लाने का भी मुद्दा उठाया गया। दवा की कमी एवं जांच नहीं होने का भी आरोप लगाया,सदस्यों ने मनरेगा विभाग का भी मुद्दा उठाया ,मनरेगा का जेई धीरज चौधरी ने बताया कि मेंडेट के हिसाब से योजना बनती है ,इस पर पंचायत समिति सदस्य गुंजन कुमार एवं खुशबू कुमारी आशा कुमारी ने आरोप लगाया कि बहुत ऐसे पंचायत है जहां मेंडेट नहीं पूर्ण होने के बावजूद भी दो-दो करोड़ का योजना दिया गया है ,मनरेगा कार्यालय पर बाहरी लोगों का बोलबाला है । पंचायत समिति की बैठक में सभी सदस्यों ने अपनी अपनी विस्तार पूर्वक बात रखी। सभी विभागों पर चर्चा किया गया। मुखिया गजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि हमारे पंचायत अंतर्गत बेला चौक बाजार हैजहां शादी के समय में रोज का एक करोड़ का लगभग ट्रांजैक्शन हो जाता है जबकि राष्ट्रीय कृत बैंक वहां से 14 किलोमीटर 17 किलोमीटर एवं 7 किलोमीटर की दूरी पर है अतः सदन के माध्यम से कहना चाहता हूं कि बेला चौक पर एक राष्ट्रीयकृत बैंक होना चाहिए ।जिसका समर्थन करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी आलोक कुमार सिंह एवं अन्य सदस्यों ने कहा यह मुद्दा विचारणीय योग है इसको संज्ञान में लिया जाए, पंचायत समिति सदस्य सरोज कुमार एवं अन्य सदस्यों ने कहा कि हर बार बैठक होती है ,लेकिन पिछले बैठक में लिया गया योजना के बारे में कोई जानकारी नहीं दिया जाता है, जो कौन सा योजना पूर्ण हुआ, और कौन सा नहीं प्रेम साहनी ने विकास मित्र एवं राजस्व कर्मचारी के ऊपर आरोप लगाया कि वह कभी भी पंचायत भवन में नहीं बैठता है नहीं अपने से संबंधित कोई जानकारी हमें देता है, शंकरपुर के मुखिया विभा कुमारी ने आरोप लगाया कि स्वच्छता गड़ही के द्वारा किसी भी तरह की जानकारी हमें नहीं दिया जाता है,
पदाधिकारियों ने अपने-अपने विभाग की विस्तार पूर्वक जानकारी दी
बैठक में मौजूद सभी विभाग के पदाधिकारियों ने अपने-अपने विभाग की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। मौके पर बीडीओ आलोक कुमार सिंह , बीपीआरओ राजू कुमार , सीओ वीणा भारती, मुखिया सह मुखिया संघ अध्यक्ष रामचंद्र सिंह,हेल्थ मैनेजर अमानुल्लाह , बिजली जेई आकाश कुमार वर्मा , कृषि समन्वयक मणिकांत चौधरी , मनरेगा जेई राजीव कुमार एवं धीरज कुमार, बाल विकास परियोजना महिला पर्यवेक्षिका कृति कुमारी एवं रेनू कुमारी , उप प्रमुख पूनम देवी , मुखिया सह मुखिया संघ अध्यक्ष रामचंद्र सिंह, मुखिया सुनैना देवी, चंदन कुमारी , दुखा मुखिया, नटवर कुमार राय, विनोद पासवान , सरिता कुमारी , विभा देवी , अनीता देवी , सुनैना देवी, राजकुमारी देवी, रिंकू देवी, संजीव पासवान , अशर्फी सहनी, गजेंद्र प्रसाद सिंह , प्रेम कुमार साहनी , पंचायत समिति सदस्य फूलों देवी, किरण देवी, खुशबू कुमारी,देवेंद्र कुमार चौधरी , गुंजन सिंह , शंभू बैठा, उषा देवी , बीना देवी, मोहन झा , बैजनाथ मुखिया , मदानेश्वर झा, सरोज कुमार , पूनम कुमारी , विभा देवी , आशा कुमारी,, अवधेश शर्मा, गीता देवी समेत पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।