Site icon S News85

विद्यालय में अभिभावक शिक्षक की बैठक संपन्न हुआ वर्ग  कक्ष मे असामाजिक तत्वों के द्वारा घुसकर बिजली वायरिंग एवं बोर्ड पंखा को क्षतिग्रस्त करने को लेकर लिया गया कई निर्णय।

विद्यालय में अभिभावक शिक्षक की बैठक संपन्न हुआ वर्ग  कक्ष मे असामाजिक तत्वों के द्वारा घुसकर बिजली वायरिंग एवं बोर्ड पंखा को क्षतिग्रस्त करने को लेकर लिया गया कई निर्णय।

Snews85

Share

शिवाजीनगर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय चितौडा बेला के प्रांगण मे रविवार को अभिभावको शिक्षको की बैठक संपन्न हुआ। जिसमें चार वर्ग कक्ष में खिड़की की लॉक तोड़ असामाजिक तत्वों के द्वारा घुसकर बिजली बोर्ड, बिजली वायरिंग, पंखा को छतिग्रस्त करने को लेकर लिया गया कई आवश्यक निर्णय।

उपस्थित ग्रामीणों ने निर्णय लिया कि टीम बनाकर अब असामाजिक तत्वों पर गहन रूप से निगरानी की जाएगी गांव के जो भी असामाजिक तत्व के लोग विद्यालय के प्रांगण में घुसकर किसी प्रकार के हरकत करते हुए पकड़े गए तो उन्हें सामाजिक रूप से दंड करते हुए थाना में भी प्राथमिकी दर्ज कराया जाएगा। ग्रामीणों की बैठक में विद्यालय के हित में कई आवश्यक निर्णय लिया गया।

इसे भी पढ़ें , महिला ने पुलिस को पीटा शराब तस्कर को गिरफ्तार करने पहुंची थी पुलिस

बैठक में सरपंच प्रतिनिधि सदस्य बाबू प्रसाद सिंह, चंद्रदेव राम, विद्यालय के अध्यक्ष बुची देवी, सचिव कामिनी देवी , राजेश कुमार राम, डा कुशेश्वर सिंह, तपेश्वर सिंह , शिवाजी मंडल, राम पदारथ मंडल, भुवनेश्वर सिंह , राम आशीष मंडल, परमेश्वर मंडल, रामचंद्र मंडल , रामकरण मंडल, विभा कुमारी, चंडी मंडल सहित अन्य ग्रामीणों शामिल थे।  

शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह

Exit mobile version