शिवाजीनगर । 12 वर्षिय भतीजा को गोली मारकर हत्या कांड मे संलिप्त नामजद अभियुक्त काकड गांव निवासी राम चन्द्र सहनी के छोटा पुत्र अरविंद सहनी को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल।
हथौडी कांड संख्या 78/ 023 के अभियुक्त अरविंद सहनी को पुलिस दरभंगा से गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर शिवाजीनगर ओपी लाया गया। बताया जा रहा है कि शिवाजीनगर ओपी क्षेत्र के काकड़ घाट गांव में 22 मई की देर रात अपने घर मे टीवी देख रहे 12 वर्षीय बालक की गोली मार हत्या पिस्तौल से कर दिया था। मृतक की पहचान काकड़ घाट गांव निवासी राजीव सहनी के पुत्र अनिकेत कुमार के रूप में किया गया था। रुपए की लेनदेन को लेकर घटना की अंजाम दिया गया था। घटना की सूचना पर पहुंची शिवाजीनगर ओपी पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया था। ठीक एक माह वाद पुलिस ने हत्या के दूसरे अभियुक्त को गिरफ्तार करने कामयाब हुई है। बालक के हत्याकांड के एक अभियुक्त को ग्रामीणों ने भाग रहे एक आरोपी को पकड़ लिया सूचना पर पहुंची शिवाजीनगर ओपी पुलिस को पिस्टल के साथ आरोपी को पुलिस के हवाले किया था जिसकी पहचान दरभंगा जिला के बिरौल थाना अंतर्गत बेक बलिया निवासी आशीष आचार्य पेसर विपिन आचार्य के रूप में किया गया था। शिवाजीनगर ओपी अध्यक्ष कमल राम ने बताया कि दूसरा आरोपी मृतक का चाचा अरविंद सहनी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह