प्रखंड अंतर्गत जाखड़ धरमपुर पंचायत के फुलवरिया व रहियार दक्षिण पंचायत के काकड़ घाट गांव जाकर विधानसभा उपाध्यक्ष सह कल्याणपुर के विधायक महेश्वर हजारी ने मृतक की परिजनों से मिलकर सांत्वना दी और न्याय का दिया भरोसा।
कहां दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति को किसी भी हालत में बक्सा नहीं जाएगा कानून की हाथ लंबी होती है उन्हें सजा अवश्य मिलेगी।प्रखंड के जाखड़ धरमपुर पंचायत के फुलवरिया गांव निवासी रेणु देवी के पति गुजरात से 16 अगस्त को आ रहे थे । उसी को लाने उनका पुत्र मिथिलेश कुमार एवं भतीजा लक्की कुमार रोसडा़ गए हुए थे । 16 अगस्त को लापता तीन लोगो का शव महिसर चौर में 19 अगस्त को नंदलाल राय एवं भतीजा लक्की कुमार का शव मिला था , 20 अगस्त को मिथिलेश कुमार का शव महिसर चौर में मिला था। जिसमें नामजद अभियुक्त को अभी तक एक भी लोगों का गिरफ्तारी नहीं हुआ है।
नाराज गांव के लोगों ने बिहार विधानसभा उपाध्यक्ष सह कल्याणपुर विधायक महेश्वर हजारी को कहा कि पुलिस प्रशासन के द्वारा लापरवाही किया जा रहा है। विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने उनके स्वजनों को सात्वना दी और कहा उन्हें न्याय अवश्य मिलेगी। वही रहियार दक्षिण पंचायत के पंचायत समिति सदस्या गीता देवी की पति संतोष पासवान की हत्या 11 अगस्त को महिसर के ही भूतही पोखरा पुलिया के पास घात लगाए बाइक सवार अपराधियो ने चलती हुई बाइक पर ही गोली मार कर संतोष पासवान की हत्या कर दी थी। मृतक के पंसस पत्नी गीता देवी ने विधानसभा उपाध्यक्ष से कहा की इस मामले मे एक ही व्यक्ति की गिरफ्तारी की शिकायत की,उपाध्यक्ष ने आश्वासन देते हुए विधान सभा उपाध्यक्ष ने कहा उन्हें न्याय पर भरोसा रखनी चाहिए उन्हें न्याय जरूर मिलेगी। उन्होंने एसपी से फोन पर बात करते हुए दोनों मामले की अभियुक्तों को गिरफ्तार करने को कहा और कहा इस मामले को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री के संज्ञान में देने की बात कही। मौके पर प्रखंड प्रमुख डॉ गोविंद कुमार , आनंद वर्धन युवा जदयू अध्यक्ष, विद्यासागर सिंह, पंचायत समिति सदस्य शंभू बैठा बैजनाथ मुखिया राजकुमार राय वीरेंद्र कुमार सरोज कुमार सीताराम यादव दयानंद कुमार लाट बाबू सुरेश कुमार सिंह, मुखिया पति महेश साह, पूर्व मुखिया पति राज कुमार, दीपक कुमार, निर्दोष कुमार सिंह, रामबाबू मंडल ,राम आशीष सिंह, बम बम ठाकुर, मुखिया अशर्फी सहनी, समाज सेवी संजय सहनी ,दिवाकर पासवान ,सरपंच महेश्वर प्रसाद महतो,विश्वनाथ राय,राजीव कुमार समिति पूनम देवी,आशा कुमारी,खुशबू कुमारी सहित अन्य जदयू के कार्यकर्ता मौके पर उपस्थित थे।
शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज सुरेश कुमार सिंह