Site icon S News85

तीन शराबियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा न्यायाल

Snews85
Share

यहथौड़ी पुलिस ने गुप्त सूचना पर पुनमा धर्मपुर के समीप छापेमारी कर तीन शराबियों को गिरफ्तार कर बुधवार को जुड़वाने के लिए समस्तीपुर न्यायालय भेज दिया हथौड़ी थाना अध्यक्ष मोनू राय ने बताया कि शराबियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी अभियान चलाकर पुनमा धर्मपुर निवासी गुड्डू कुमार पिता जोगी साहनी, नवटाल थाना वारिसनगर निवासी राजेश कुमार पिता सुरेश दास, रहटौली निवासी हरेराम राय पिता उपेंद्र राय को शराब के नशे में गिरफ्तार किया शराब पीने की पुष्टि के बाद सभी को जुमांने के लिए न्यायालय भेज दिया गया

शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह

Exit mobile version