S News85

भटौरा पंचायत की शांति चौक में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, सात युवक हिरासत में, सामान बरामद

भटौरा पंचायत की शांति चौक में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, सात युवक हिरासत में, सामान बरामद

Share

शिवाजीनगर (समस्तीपुर)।
शिवाजीनगर थाना क्षेत्र के भटौरा पंचायत के आखतवारा गांव स्थित शांति चौक पर बीते 30 अगस्त की रात चोरों ने एक बंद घर का ताला गैस कटर से काटकर बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। घटना के दौरान चोरों ने घर में रखे बाइक, साइकिल, गैस चूल्हा, पंखा, गैस सिलेंडर समेत अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया था। उस समय परिवार के सभी सदस्य दिल्ली में कामकाज के सिलसिले में गए हुए थे।

ग्रामीणों ने जब चोरी की घटना देखी तो उन्होंने इसकी सूचना घर के मालिक रोहित कुमार और उनके परिवार को दी। पीड़ित परिवार दिल्ली से गांव पहुंचा तो उन्होंने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और सभी कीमती सामान गायब है। इसके बाद पीड़ित रोहित कुमार ने शिवाजीनगर थाना में लिखित आवेदन देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई।


भटौरा पंचायत की शांति चौक में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, सात युवक हिरासत में, सामान बरामद

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

प्राथमिकी दर्ज होते ही शिवाजीनगर पुलिस सक्रिय हो गई और मामले की जांच में जुट गई। पुलिस ने गुप्त सूचना और छापेमारी अभियान के आधार पर कुल सात युवकों को हिरासत में लिया है। इनमें आखतवारा गांव निवासी स्व. अजय मंडल का पुत्र रितिक रोशन, कटघारा गांव निवासी रामाकांत सिन्हा का पुत्र रौशन कुमार, आखतवारा छपकी गांव निवासी रामचंद मंडल का पुत्र सुनील कुमार, इसी गांव के रामबरण मंडल का पुत्र मिठू कुमार, फ़तेहपुर गांव निवासी रामस्वागरथ मंडल का पुत्र रामकुमार, नरसिंहा निवासी स्व. लोचाई मंडल का पुत्र प्रवीण मंडल और दरभंगा जिला के बेहेरी थाना क्षेत्र का एक युवक शामिल है।


चोरी का सामान बरामद

पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है। बरामद सामानों में साइकिल, पंखा, गैस सिलेंडर, दो गैस चूल्हे, बाइक के अलग-अलग पार्ट्स और अन्य घरेलू सामग्री शामिल हैं।


थाना अध्यक्ष का बयान

शिवाजीनगर थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि चोरी की घटना में शामिल सातों युवकों को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं और अन्य आरोपियों की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।


पीड़ित परिवार की परेशानी

गांव के लोगों का कहना है कि पीड़ित परिवार अधिकतर समय बाहर रहकर काम करता है। इसी कारण चोरों ने सुनसान घर को निशाना बनाया। ग्रामीणों ने पुलिस से मांग की है कि गांव में लगातार गश्ती बढ़ाई जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

Exit mobile version