Site icon S News85

मधेपुरा से चोंरी का सोनालिका ट्रेक्टर शिवाजीनगर से पुलिस बरामद कर ले गयी

Share
शिवाजीनगर ओपी क्षेत्र से मधेपुरा से चोंरी का सोनालिका ट्रेक्टर मधेपुरा पुलिस शिवाजीनगर ओपी पुलिस के सहयोग से ओपी क्षेत्र के रजौर रामभद्रपुर पंचायत के रमौल गावं निवासी नंदकिशोर मंडल के पुत्र पवन मंडल के यहाँ से बरामद कर अपने साथ ले गयी हैं.

छापेमारी के समय पवन मंडल एवं उनके परिवार के लोग घर छोड़कर फरार थे| मौके पर ओपी अध्यक्ष कमल राम, एसआई विनोद कुमार, समेत मधेपुरा पुलिस एवं शिवाजीनगर ओपी पुलिस रहे मौजूद

Exit mobile version