शिवाजीनगर ओपी क्षेत्र से मधेपुरा से चोंरी का सोनालिका ट्रेक्टर मधेपुरा पुलिस शिवाजीनगर ओपी पुलिस के सहयोग से ओपी क्षेत्र के रजौर रामभद्रपुर पंचायत के रमौल गावं निवासी नंदकिशोर मंडल के पुत्र पवन मंडल के यहाँ से बरामद कर अपने साथ ले गयी हैं.
छापेमारी के समय पवन मंडल एवं उनके परिवार के लोग घर छोड़कर फरार थे| मौके पर ओपी अध्यक्ष कमल राम, एसआई विनोद कुमार, समेत मधेपुरा पुलिस एवं शिवाजीनगर ओपी पुलिस रहे मौजूद