S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

BiharSamastipur

निजी जमीन सेवानिवृत्ति पुर्व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जय जय राम एवं अन्य लोगों के द्वारा जबरदस्ती किया कब्ज़ा

Share

निजी जमीन सेवानिवृत्ति पुर्व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जय जय राम एवं अन्य लोगों के द्वारा जबरदस्ती किया कब्ज़ा

प्रखंड दसौत गावं में शिवाजीनगर ओपी और अंचलाधिकारी महोदय द्वारा मना करने के बाद भी उसराही विद्यालय शिक्षक बबलू साहू और जमींन विक्रेता के वंसज पूर्व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जय जय राम ने उसराही के लोग लाल बाबू मांझी, संजय मंडल, शिवजी माझी और उसराही के अन्य लोगों को सिखा पढ़ाकर राजनीतिक कर जमीन जबरदस्ती घेराबंदी करवा दिया गया है.

मानो देवी और उनके परिवार का कहना है की मेरे निजी भूमिका है मेरे परिवार और मेरे साथ जबरदस्ती वलधकेली और बदमाशी की जा रही है. एवं उसराही विद्यालय शिक्षक बबलू साहू पूर्व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जय जय राम दसौत निवासी साजिश कर मुझे बदनाम और परेशान करने की कोशिश कर रहे है. एन मंडल ने कहा पूर्व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जयजय राम और एक शिक्षक बबलू साहू इस तरह का शिक्षा देगा तो आम लोगों का क्या होगा ?

एन मंडल ने पूर्व में ही ये जानकारी पुलिस और अंचलाधिकारी को लिखित आवेदन दी थी, वही समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी महोदय को आवेदन पत्र मेल से भेजी थी. उसराही के लोगों का कहना है की हम लोग चंदा लगा कर पैसा जमा किया थे बच्चे के पोशाक का पैसा था वो पैसा जय जय राम और बबलू साहू लिया है और गलत जमीन लिख दिया है . और जय जय राम एवं बबलू साहू हम लोगों को सिखा पढ़ा रहा है. हम लोगों को मेरा पैसा या जमीन चाहिए जिससे विद्यालय बन सकें, राजपाल के नाम से गलत जमीन लिख दिया गया था, दाखिल ख़ारिज के लिए आवेदन पर शिवाजीनगर अंचलाधिकारी द्वारा रिजेक्ट किया गया है इसलिए यहाँ दसौत गावं में तनाव की स्तिथि बनी हुई है, पुलिस प्रशासन को इस पर ध्यान देना चहिये जिससे विधि व्यवस्था बनी रहे.

शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *