राधा कृष्ण मंडल गोविंद गोस्वामी महाविद्यालय के प्राचार्य के सेवानिवृत्ति होने पर, नए प्राचार्य को लेकर कुछ घंटे तक मंथन चलता रहा ,इस मंथन का मुख्य कारण था सीनियारिटी, सीनियरिटी में बैजू प्रसाद मेहता ,प्राचार्य के पद पर पद स्थापित होते, लेकिन दिसंबर 2024 में ही सेवानिवृत हो जाते
वह सिर्फ 3 महीना के लिए बन पाते यानी जब तक कागजी कार्रवाई होती तब तक सेवानिवृत हो जाते,यही सब सोच कर सभी सदस्यों को कहा कि मेरे बाद सीनियरिटी के हिसाब से प्रोफेसर कुंडेश्वर प्रसाद सिंह आते हैं, उन्हीं को प्राचार्य के पद पर पद स्थापित किया जाए।
तब फिर आगे की कार्यवाही प्रारंभ हुई और प्राचार्य रामनाथ सिंह सेवानिवृत होने के उपरांत अपना प्रभार प्रोफेसर कुंडेश्वर प्रसाद सिंहा को सौंप कर उन्हें कुर्सी पर बिठाया मौके पर सेवानिवृत्ति एवं अभिभावक प्रोफेसर नंदकुमार सिंहा प्रोफेसर रामनाथ सिंह प्रोफेसर बैजू प्रसाद मेहता डोरिक राम रामचंद्र सिंह बैजनाथ प्रसाद सिंहा राजकुमार संजय कुमार पटेल सुमन राज राजकुमार योगेंद्र पासवान रामचंद्र सिंहा रामबालक सिंह , Rambabu Mandal, राम नंदन राम। R k m g g m v के प्रोफेसर रामचंद्र सिन्हा सेवानिवृत हुए, राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय कटघरा के प्रधानाध्यापक रेणु देवी की सेवा निवृत होने पर मिथिला परंपरा के अनुसार पाग़ माला से सम्मानित कर उन्हें विदाई दी गई मौके पर सभी शिक्षक छात्र छात्राएं एवं ग्रामीण