S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

BiharSamastipur

बीडीओ ने पदभार ग्रहण किया, कर्मियों को दी हिदायत

Share
बीडीओ ने पदभार ग्रहण किया, कर्मियों को दी हिदायत

प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को नए प्रखंड विकास पदाधिकारी आलोक कुमार सिंह ने पदभार ग्रहण कर लिया । पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने सभी प्रखंड कर्मियों से मिलकर परिचय प्राप्त किया और उनसे बातचीत कर जरूरी हिदायतें दी। बाद में प्रखंड प्रमुख एवं कई पंचायत के मुखिया व जनप्रतिनिधियों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से मिलकर उनका स्वागत किया। प्रखंड विकास पदाधिकारी आलोक कुमार सिंह ने बताया कि प्रखंड के विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे समाज के पिछले पायदान पर रह रहे लोगों तक सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाना पहली प्राथमिकता रहेगी। मौके पर पूर्व बीआरपी बालमुकुंद सिंह ,सीडीपीओ प्रियंका, सहकारिता पदाधिकारी शिव दर्शन पासवान ,मुखिया प्रतिनिधि युवराज उर्फ नीतीश कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी उमेश बैठा , ब्लॉक बड़ा बाबू जितेंद्र कुमार ,नजीर मदन मंडल , राजेश कुमार मिश्रा , प्रखंड प्रमुख डॉक्टर गोविंद कुमार , नटवर राय , चंदन कुमारी , समाजसेवी संतोष कुमार सिंह , मुखिया सरिता कुमारी , समाजसेवी नीतीश कुमार उर्फ युवराज समेत कई जनप्रतिनिधियों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से मिलकर गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। साथ ही पद ग्रहण करने के बाद, नए प्रखंड भवन देखने पहुंचे, फिर हाई स्कूल शिवाजीनगर ,अनुमंडल देखते हुए अपने गंतव्य स्थान की ओर प्रस्थान किए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *