आशा फेसिलेटर की बैठक में कार्यों की हुई समीक्षा

Share

शिवाजीनगर में आशा के साथ बैठक करते अधिकारी

आशा फेसिलेटर की बैठक में कार्यों की हुई समीक्षा

प्रखंड अंतर्गत राधा कृष्ण मंडल गोविंद गोस्वामी इंटर कॉलेज शिवाजीनगर में मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अमित कुमार की अध्यक्षता में आशा एवं आशा फैसिलीटर की समीक्षात्मक बैठक की गई। जिसमें स्वास्थ्य संबंधित सभी कार्यों की समीक्षा की गई है। जिसमें टीकाकरण, प्रसव, एनसीडी यूडबलू आई एन इत्यादि पर विशेष सुधार के लिए निदेशित किया गया। एम आर कोनभेनर की कमी एवं एफआर कैस रिपोर्टिंग को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा सख्त निर्देश दिया गया।स्वास्थ्य प्रबंधक अमानुल्लाह ने आशा को फैमिली प्लैनिंग पर प्रशिक्षण दिया गया, कि कैसे दवा का ऑनलाइन आवेदन करना है। उन्होंने उपस्थित सभी आशा एवं आशा फैसिलीटर को कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं को हर हाल में हर घर पहुंचे इस पर ध्यान देने की जरूरत है।मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक अमानुल्लाह, यूनिसेफ के बीएमसी विक्रम कुमार चौधरी, आमोद ठाकुर, आशा फैसिलेटर प्रतिभा कुमारी, रूपा कुमारी, रीता कुमारी , वीणा कुमारी, शीला कुमारी, दीपमाला, मेनका आदि  शामिस थे।

Leave a Comment