जिला कृषि पदाधिकारी एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी के बीच डीजल अनुदान को लेकर हुई संयुक्त बैठक
प्रखंड के कृषि कार्यालय में अपराहन 3:00 रविवार के दिन होते हुए भी जिला कृषि पदाधिकारी अपनी टीम के साथ प्रखंड के विभिन्न पंचायतों को धान की फसलों की रोपाई का निरीक्षण करते हुए कार्यालय पहुंचे
कार्यालय पहुंचने के बाद प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं कोऑर्डिनेटर किसान सलाहकार के साथ मिलकर संयुक्त बैठक जिसमें मुख्य रूप से डीजल अनुदान से संबंधित समस्याओं पर चर्चा की गई समस्या मूल रूप से यह आ रही है कि सरकार के निर्देशानुसार डीजल अनुदान उन्हीं किसानों को दिया जाए जो किसान पंप सेट से सिंचाई कर रहा है ।
सभी किसान सलाहकार एवं कोऑर्डिनेटर ने कहा कि सर बहुत सारे किसान बिजली से संचालित मोटर के द्वारा भी खिंचाई कर रहा है तो, उन्होंने कहा कि जो किसान बिजली से सिंचाई कर रहा है ,उन्हें हो सकता है सरकार बिजली की दरों में सब्सिडी दे ,लेकिन डीजल अनुदान उन्हीं किसानों को दिया जाए जो किसान पंपसेट से सिंचाई कर रहा है मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी दिनकर प्रसाद सिंह, उप परियोजना निदेशक आत्मा गंगेश कुमार चौधरी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी उमेश बैठा, कृषि समन्वयक मणिकांत चौधरी, कैलाश सहनी, दीपक कुमार, पुष्पेश सहायक, तकनीकी प्रबंधक आतीश कुमार ,किसान सलाहकार रामाकांत रमण ,किसान सलाहकार संजय कुमार आदि
शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह