शिवाजीनगर प्रखंड अंतर्गत घिवाही पंचायत सरकार भवन के समीप शांति चौक के प्रांगण में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के समस्तीपुर सांसद शांभवी चौधरी के द्वारा सोमवार को जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष नंद कुमार सिंह एवं संचालन जदयू प्रखंड अध्यक्ष किशोरी प्रसाद सिंह ने किया। जनसंवाद कार्यक्रम में सांसद शांभवी चौधरी, शाईन कुणाल, बीडीओ आलोक कुमार सिंह, मुखिया दुखा मुखिया, राम पुकार मंडल को पाग, चादर, माला से सम्मानित किया गया। जिसमें जन समस्याओं से जुड़ी हुई आवेदन लोगों ने संसद को दिया। जिसपर बीडीओ को निपटारा के लिए निर्देशित किया गया । लोगों ने पीएचईडी नल जल, शंकरपुर रजिस्टर घाट पुल, प्रखंड क्षेत्र के कई सड़क, इंदिरा आवास, शौचालय, कन्या विवाह योजना, आंचल से संबंधित समेत अन्य मामलों के लिए लोगों ने आवेदन दिया। रहटौली पंचायत के मुखिया प्रेम कुमार सहनी के दादा स्वर्गीय साधु सहनी के श्राद्ध क्रम में भी शामिल हुए। मौके पर रामकुमार मुखिया, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष चंदन कुमार, डॉक्टर सुनील कुमार सुमन, शिव शंकर मुखिया ,पवन कुमार सिंह, संतोष पोद्दार, फूलों साह, राम शंकर प्रसाद सिंह, पिंकू कुमार, रंजीत कुमार, सतनारायण राय दीपक कुमार, मोहन झाआदि उपस्थित थे। वही सासंद शांभवी चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि चुनाव जीतने के बाद से ही जनसंवाद कार्यक्रम शुरू है। मेरा प्रयास है कि हर पंचायत हर गांव जाकर लोगों समस्या सुने, और अधिकारियों के द्वारा इसका निपटारा करवा सकें। जिसको लेकर प्रखंड के घिवाही में आकर मुख्य समस्या से रूबरू हुए हैं, कई आवेदन पत्र भी मिला है। यहां के लोगों का ज्यादा समस्या पीएचईडी, अंचल की समस्या, दसौत पंचायत के वार्ड 7 में जल जमाव की समस्या, पुल निर्माण की समस्या समेत लोगों ने कई समस्या रखा है। सभी समस्या को समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी विभाग के अधिकारी से बात कर जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय में कई समस्या सुनने को मिल रहा था, अब मेरा सिर्फ एक ही लक्ष्य है समस्तीपुर लोकसभा को विकसित लोकसभा बनाना है। हर पंचायत, हर गली, हर गांव को विकसित करना है।