S News85

एसडीओ ने किया नये प्रखंड अंचल भवन का निरीक्षण ,किसानों से कहा आप सभी किसान बचा हुआ कार्य पूरा करने दे

एसडीओ ने किया नये प्रखंड अंचल भवन का निरीक्षण ,किसानों से कहा आप सभी किसान बचा हुआ कार्य पूरा करने दे

Share

प्रखंड में बन रहे नये प्रखंड ‌ सह अंचल कार्यालय का सोमवार को रोसड़ा एसडीओ आकाश चौधरी ने निरीक्षण किया, किसानो ने जमीन की मुआवजा नहीं मिलने से नाराज होकर नए प्रखंड सह अंचल भवन के निमार्ण कार्य को रोक दिया था।

एसडीओ ने किया नये प्रखंड अंचल भवन का निरीक्षण ,किसानों से कहा आप सभी किसान बचा हुआ कार्य पूरा करने दे

एसडीओ ने किसानों से वार्ता कर जमीन की मुआवजा अभी तक नहीं मिलने का कारण पूछा , जमीन अधिग्रहण किया गया था। इस संबंध में किसानों ने बताया की करीब 35 किसानों ने 5.5 एकड़ जमीन नए प्रखंड सह आंचल भवन बनाने के लिए जमीन दी है। लेकिन सरकार ने अभी तक एक भी किसान को मुआवजा नहीं दिया है ।उन्होंने बताया कि मुआवजा के लिए कई बार किसान संबंधित अधिकारी को आवेदन भी दे चुके हैं ।लेकिन अभी तक किसानों को जमीन का मुआवजा नहीं मिल पाया है।

read more :- प्रखंड प्रमुख डॉक्टर गोविंद कुमार एवं उप प्रमुख पूनम देवी के खिलाफ लगाए गए अविश्वास प्रस्ताव गिरा

जिस कारण किसान प्रखंड भवन निर्माण के कार्य को रोका है। इधर एसडीओ ने जन वितरण प्रणाली के दुकानों एवं सड़क का भी निरीक्षण किया, इसमें करियन पंचायत के तीन पीडीएस दुकान डीलर संघ के हड़ताल के कारण बंद पाया गया। अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा गलगल चौक एवं गायघाट बरेठा के पास 10 नंबर रोड का चौड़ी करण मैं हो रही परेशानी के करण जाना।साथ निर्देश दिया की सीमाकन करके कार्य प्रारंभ किया जाय मौके पर बीडीओ हरिओम शरण , सीओ प्रिया आर्यानी, अंचल बड़ा बाबू विश्वनाथ प्रसाद, अमित कुमार, दिलीप कुमार,मनोज कुमार, गंगा प्रसाद मंडल जयकांत एवं अन्य

शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह

Exit mobile version