S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

Bihar

शिवाजीनगर प्रखंड के डुमरा मोहन में बन रहे नये प्रखंड सह अंचल भवन का निरीक्षण सह भूमि किस्म की जांच करते एडीएम

Share

शिवाजीनगर प्रखंड के डुमरा मोहन में बन रहे नए प्रखंड सह अंचल भवन का डीएम के निर्देश पर एडीएम अजय कुमार पांडेय ने भू अर्जन को लेकर किया निरीक्षण। के दौरान भूमि की किस्म की जांच की गई। जानकारी देते हुए एडीएम अजय कुमार ने बताया कि किसानो के द्वारा दिए गए जमीन भूमि की किस्म की जांच की गई। और वहां मौजूद किसानों से भूमि के संबंध में बात की गई है।

उन्होंने बताया कि नए प्रखंड सह अंचल भवन का भू अर्जन की गई थी। लेकिन वहां के किसानों को अभी तक भूमि की सही किस्म की जांच नहीं हो पाई ,जिसको लेकर मुआवजा नहीं मिल पायी है । उसी को लेकर डीएम के निर्देश पर जांच की गई है । वही वहां मौजूद किसान सरवन कुमार ने बताया कि करीब 35 किसानों के द्वारा 5.5 एकड़ जमीन नये प्रखंड सह अंचल भवन को दिया गया ।लेकिन सरकार के द्वारा अभी तक एक भी किसानों को मुआवजा नहीं दी गई है । जिसको लेकर कई बार संबंधित अधिकारी को भी अवगत करवाया गया है। लेकिन अभी तक एक भी किसान को मुआवजा की राशि नहीं मिल पाया है, प्राप्त जानकारी के अनुसार एक किसान भोला मंडल पैसे के अभाव में इलाज नहीं करा पाने के कारण मृत्यु हो गया।

शिवाजीनगर प्रखंड के डुमरा मोहन में बन रहे नये प्रखंड सह अंचल भवन का निरीक्षण सह भूमि किस्म की जांच करते एडीएम

इस समस्या का निदान करने के लिए आज एक बार फिर सारे पदाधिकारी एवं स्थानीय विधायक भूमि दाता किसानों के साथ संयुक्त बैठक की ।बैठक में किसानों की बात सुनी गई किसानों ने पदाधिकारी को बताया कि हम लोग बास भूमि के मुआवजा के अनुसार मुआवजा लेंगे, क्योंकि किसी भी गांव से 200 गज की दूरी पर जो भी जमीन पड़ता है , नियमानुसार वह सभी जमीन आवासीय संरचना के लिए उपयुक्त माना जाता है ,जबकि यह कोरम सिसई गांव से नापा जाए तो भी 200 गज से कम दूरी पर है ,या शिवरामा से नापा जाए तो भी 200 गज की दूरी से कम है। इस हिसाब से हम सभी किसान को बास भूमि के अनुसार पैसा मिलना चाहिए। सभी पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि ने किसानों के मांग से सहमत हुए और उन्होंने आश्वासन दिया कि ,हम हर संभव प्रयास करेंगे कि ,आप लोगों का मुआवजा बास भूमि के अनुसार मिले, किसान सरवन कुमार, किशोरी प्रसाद ,प्रदीप कुमार ,अवधेश कुमार ,दिलीप कुमार, हरे राम मंडल ,रामचंद्र सिंह ,योगेंद्र मंडल ,अन्य किसान मौके पर वारिसनगर विधायक अशोक कुमार मुन्ना

डीसीएलआर सदर बलवीर दास, रजिस्टार समस्तीपुर हेमंत कुमार , रोसडा़ डीसीएलआर अमित कुमार,बीडीओ हरिओम शरण, सीओ प्रिया आर्याणी, ओपी अध्यक्ष कमल राम, सीआई कपिल देव झा, आदि मौजूद

शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज सुरेश कुमार सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *