Big Boss 17 : को लेकर सीमा हैदर ने तोड़ी चुप्पी, जाने क्या वह बिग बॉस 17 में शामिल होगी ?
Big Boss 17 : के लिए तैयारी अभी से शुरू हो गई है और साथ ही न्यू कंटेस्टेंट्स की चुनाव की प्रक्रिया भी जारी हो चुकी है , इसी को लेकर पाकिस्तान से आई सीमा हैदर ने तोड़ी चुप्पी क्योंकि बिग बॉस सीजन 17 को लेकर उनका भी नाम जोड़ा जा रहा है
Big Boss season 17 : सलमान खान का ये शो हमेशा से विवाद में रहा है, बिग बॉस 17 की तैयारी अभी से ही चल रही है कुछ दिन पहले आखिरी सीजन समाप्त हुआ ही है जिसका विनर हरियाणा का यूट्यूबर एल्विश यादव जिन्होंने वाइल्ड कार्ड एंट्री लेकर एक नया रिकॉर्ड बना डाला ।
सीमा हैदर Big Boss 17 को लेकर तोड़ी चुप्पी .
पाकिस्तान से आई सीमा हैदर इंडिया आते हैं कई विवादों में फंसी सीमा हैदर को मीडिया वालों ने इतना फेमस कर दिया कि उन्हें राजनीतिक पार्टियों से एवं कई रियलिटी शो से भी ऑफर आने लगे कुछ दिन पहले से सीमा हैदर को बिग बॉस सीजन के नए शो को लेकर जोड़ा जा रहा है जो Big Boss 17 में सीमा हैदर भी नजर आयेगी। पर सीमा हैदर ने एक वीडियो के जरिए साफ-साफ जानकारी दे दी है कि उन्हें बिग बॉस 17 और कपिल शर्मा के शो के लिए आए थे ऑफर पर उन्होंने साफ-साफ इनकार कर दिया अभी हम किसी भी शो में नहीं जा रहे हैं पर यदि हम किसी भी शो में जाएंगे तो हम जानकारी दे देंगे ।
सीमा हैदर पर बन रही है फिल्म ।
सीमा हैदर इतनी फेमस हो गई भारत आते हैं कि उन पर फिल्म बनाया जा रहा है पहले तो फिल्म की घोषणा हुई की इन पर फिल्म बनाया जाएगा।पर अब जानकारी मिल रही है की फिल्म की शूटिंग भी स्टार्ट हो चुकी है।
इसे भी पढ़ें , Big Boss OTT Season 2 : में wild card के साथ एंट्री लेकर Elvish Yadav ने इतिहास रच दिया