Seema Haider : कौन है जो देशभर में सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।

Share

Seema Haider: पाकिस्तानी औरत है जिन्होंने pubg पर प्यार किया और भारत चली आई बिना सोचे समझे 4 बच्चे को लेकर , सचिन के प्यार में अपने पति को छोड़कर पाकिस्तान से भारत चली आई ।

Seema Haider: को आज पूरे देश भर में बच्चे बच्चे को मालूम है कौन है ये औरत काफ़ी दिनों से सीमा और सचिन के प्यार के चर्चे सोशल मीडिया पर चल रहे है सीमा हैदर एक पाकिस्तानी महिला है जिन्हें लॉकडाउन के दौरान 2020 में pubg गेम पर सचिन से दोस्ती हुआ और क्या था बात आगे बढ़ती चली गई और सीमा सचिन के प्यार में इतना पागल हो गई की पाकिस्तान को छोड़कर भारत चली आई ।

Seema Haider: कौन है

सीमा हैदर एक पाकिस्तानी महिला है जिनका पति गुलाम हैदर है खबर के मुताबिक गुलाम हैदर सीमा से सादी किया और वो सीमा को हमेशा पिटता था और सीमा ने जैसे बताया की गुलाम हैदर से उनका रिश्ता 2019 से ही टूटा हुआ हैं उनके 4 बच्चे है गुलाम हैदर दुबई में रहता है वही जॉब करता है सीमा ने यह भी बताया है की उनके मां पिता जी का इंतकाल हो चुका है उनके एक भाई और एक बहन है फिलहाल जो की पाकिस्तान के कराची में ही रहता है।

सीमा हैदर को सचिन मीना से कैसे प्यार हो गया ?

प्राप्त जानकारी के अनुसार सीमा हैदर को सचिन मीना से लॉकडॉन 2020 में pubg गेम खेलते समय दोस्ती हुआ और धीरे धीरे एक दूसरे से बात होने लगा दोनो आपस में नंबर अदला बदली किया और सीमा के अनुसार व्हाट्सएप पर 12 -12 घंटे बात होने लगी और फिर क्या था दोनो में बहुत गहरा प्यार हो गया वही सचिन और सचिन पाकिस्तान जाने तक को तैयार हो गया आपको बता दे की सचिन मीना उत्तरप्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले के रबूपुरा गांव के निवासी है जिनका उम्र महज 23 साल है वही सीमा हैदर की उम्र 27 साल बताया जा रहा है और सीमा के 4 बच्चे भी है एवं इन दोनो के प्यार इतना आगे तक पहुंच गया की एक दूसरे से मिलने के लिए तैयार हो गया सीमा इसी साल 10 मार्च को नेपाल आई थी और इधर से सचिन भी नेपाल गया था दोनो वहा पर मिला और वही एक मंदिर में हिंदू मान्यता के अनुसार शादी भी कर लिया फिर वही से सीमा अपने घर पाकिस्तान चली गई फिर सीमा बिना किसी को बताए 10 मई को पाकिस्तान से अपने चारो बच्चो को लेकर फ्लाइट पकड़ कर दुबई होते हुऐ नेपाल आई फिर वहा से बस पकड़कर नोएडा आई 13 मैं को इधर सचिन एक रूम लेकर रखा था फिर वही दोनो लोग रहने लगे 2 महीने के बाद बच्चो को स्कूल में दाखिला दिलाने को लेकर बुलंदशहर में एक वकील से बात किया और सब बताया एक दूसरे के बारे में वकील तभी उन्हें मदद करने के लिए तैयार हो गया पर उनके जाने के बाद वकिल पुलिस को सब बता दिया वैसे ही अगले दिन 4 जुलाई को पुलिस सीमा और सचिन को किराए के घर से उठा लिया और रिमांड पर भेज दिया पूछ ताच के बाद कोर्ट से दोनो को बेल तो फिलहाल मिल गया पर दोनो पूरे देश भर में सोशल मीडिया पर छाए हुए है।

Leave a Comment