Site icon S News85

समस्तीपुर में सनसनी: हसनपुर में लैब संचालक की निर्मम हत्या, झाड़ी में मिली बुलेट और सड़क किनारे शव

समस्तीपुर में सनसनी: हसनपुर में लैब संचालक की निर्मम हत्या, झाड़ी में मिली बुलेट और सड़क किनारे शव

समस्तीपुर में सनसनी: हसनपुर में लैब संचालक की निर्मम हत्या, झाड़ी में मिली बुलेट और सड़क किनारे शव

Share

समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों का तांडव देखने को मिला है। हसनपुर-सखवा मुख्य पथ पर परिदह के पास बेखौफ अपराधियों ने एक निजी लैब संचालक (Lab Operator) की निर्मम हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।

मृतक की पहचान बिथान थाना क्षेत्र के सखवा गांव निवासी 20 वर्षीय अनीश कुमार के रूप में हुई है। वह हसनपुर बाजार में ‘ग्लोबल पैथोलेब’ (Global Patholab) का संचालन करता था।

मंगलवार की रात घर लौटते वक्त हुई वारदात

जानकारी के अनुसार, अनीश कुमार रोजाना की तरह मंगलवार की रात अपना लैब बंद कर बुलेट मोटरसाइकिल से अपने घर सखवा लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में हसनपुर-सखवा मुख्य पथ पर परिदह के समीप अज्ञात अपराधियों ने उसे घेर लिया और घटना को अंजाम दिया।

झाड़ी में मिली बाइक, सिर पर गहरे जख्म

बुधवार की सुबह जब स्थानीय लोग उधर से गुजरे तो उन्होंने युवक का शव देखा। शव सड़क से थोड़ी दूर पड़ा था, जबकि मृतक की बुलेट मोटरसाइकिल पास की झाड़ियों में फेंकी हुई मिली। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मृतक के शरीर पर चोट के कई निशान थे और सिर के पिछले हिस्से में गंभीर जख्म था, जिससे यह प्रतीत होता है कि किसी भारी हथियार या गोली मारकर उसकी हत्या की गई है।

आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

युवक की हत्या की खबर आग की तरह फैल गई। सूचना मिलते ही मृतक के परिजन और सैकड़ों ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। आक्रोशित लोगों ने हसनपुर-सखवा मुख्य पथ को बांस-बल्ला लगाकर जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उनका आरोप है कि अनीश की बेरहमी से हत्या कर शव को यहां फेंक दिया गया है।

मौके पर पहुंचे DSP, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

सड़क जाम और हंगामे की सूचना मिलते ही हसनपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। मामला बढ़ता देख रोसड़ा डीएसपी (DSP) संजय कुमार सिन्हा भी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।

डीएसपी ने आक्रोशित लोगों और परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया और जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है।

Exit mobile version