शिवाजीनगर, बिहार – शिवाजीनगर प्रखंड में बुधवार को पंचायत उपचुनाव के तहत दो वार्ड सदस्य और एक सरपंच पद के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। कुल 9,860 पंजीकृत मतदाताओं में से 42.10% ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
मतदान का विवरण

इस उपचुनाव में बंधार पंचायत के वार्ड-18, भटौरा पंचायत के वार्ड-6 और शंकरपुर पंचायत के सरपंच पद के लिए 17 मतदान केंद्रों पर वोटिंग हुई। मतदान सुबह 7 बजे शुरू होकर शाम 5 बजे तक चला।
बीडीओ एवं निर्वाचन पदाधिकारी आलोक कुमार सिंह ने बताया कि शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए चार सेक्टर मजिस्ट्रेट और पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट तैनात किए गए थे। प्रत्येक मतदान केंद्र पर सुरक्षा बलों की मौजूदगी रही, जिससे मतदाताओं ने बिना किसी भय के वोट डाले।
प्रशासन की तैयारियाँ
- सुरक्षा व्यवस्था – प्रत्येक बूथ पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की निगरानी।
- धारा 144 – मतगणना के दिन (11 जुलाई) राधाकृष्ण मंडल गोविंद गोस्वामी महाविद्यालय में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी।
- निष्पक्षता – बीडीओ, सीओ वीणा भारती, पीओ रजनीश कुमार, बीपीआरओ राजू कुमार और हथौड़ी थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार ने मतदान प्रक्रिया की निगरानी की।
अब सबकी नजर मतगणना पर
मतगणना 11 जुलाई को होगी, जिसमें विजयी उम्मीदवारों के नाम घोषित किए जाएंगे। प्रशासन ने दावा किया कि मतदान पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी रहा।